गुरुग्राम: हरियाणा में चोरी लूट की वारदात रुकने का नाम ले रही हैं. साइबर सिटी गुरुग्राम से चोरी की वारदात का ताजा मामला सामने आया है. गुरुग्राम में लग्जरी चोरों की टोली पनपती जा रही है.
सोहना रोड पर बादशाहपुर कस्बे की घटना है. यहां सुबह करीब साढ़े तीन बजे बैंक और अल्ट्रासाउंड केंद्र में चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया. चोरों ने यहां पर लगे जनरेटर की बैटरियां चुरा ली. चोर चोरी करने के लिए 17 लाख की कार में आए थे. चोरी की पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.