गुरुग्राम: रविवार को गुरुग्राम में कैंसर जागरुकता के लिए वॉक का आयोजन हुआ. इस सैर में लगभग 200 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. कैंसर जैसी घातक बीमारियों को मात दे चुके मरीज भी इस वॉक में शामिल हुए. इस वॉक की खास बात ये रही कि पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने इसको फ्लैग ऑफ किया.
1 मार्च यानी कोलोरेक्टल कैंसर दिवस के मौके पर गुरुग्राम के ताऊ देवीलाल स्टेडियम में 'कैंसर अवेयरनेस वॉक' का आयोजन किया गया. जिसमें लगभग 200 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. इस वॉक में कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी को मात देकर जीत हासिल कर चुके मरीज भी शामिल थे.
ये भी पढ़ें- जहरीला गुरुग्राम! दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों की लिस्ट में मिला 7वां स्थान
इस मौके पर वीरेंद्र सेहवाग ने सभी से अपील की कि सभी को पौष्टिक भोजन ही खाना चाहिए. वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि जंक फूड से कैंसर जैसी बीमारियां होती हैं, इसलिए पौष्टिक भोजन और कसरत पर ध्यान देना चाहिए.