गुरुग्राम: कुंडली-मानेसर-पलवल (केएमपी) मार्ग पर बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स(बीएसएफ) के एक हवलदार की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. वो अपने गांव से बीएसएफ के दिल्ली स्थित मुख्यालय में डाक लेने के लिए जा रहे थे. पुलिस ने मृतक जवान के परिजनों की शिकायत पर फर्रूखनगर थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
दरअसल पुलिस को दी शिकायत में परिजनों ने बताया कि रविवार दोपहर को वो गांव बाइक से केएमपी होते हुए दिल्ली जा रहे थे. उनके आगे स्कूटी पर दिवान सिंह जो बीएसएफ में हवलदार है. वो अपनी स्कूटी से दिल्ली मुख्यालय डाक लेने के लिए जा रहे थे. तभी पटौदी टोल के पास तेज रफ्तार कार आई और उनके भाई की स्कूटी में जोरदार टक्कर मारकर मौके से फरार हो गई और दिवान सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए.
लोगों की मदद से उनको आईएमटी मानेसर स्थित अस्पताल लेकर गए. वहां से उनको दूसरे अस्पताल में रेफर कर दिया. अस्पताल में इलाज के बाद सोमवार को उनकी मौत हो गई. वहीं पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है. टक्कर मारने की वाली कार नंबर की भी पहचान हो गई है और अब चालक की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: भिवानी में व्यापारी से हुई लूट मामले में दो और आरोपी गिरफ्तार