गुरुग्राम: बादली से कांग्रेस विधायक कुलदीप वत्स का ब्लैक फंगस का ऑपरेशन सफल हो गया है. उनका अस्पताल गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में हुआ. कुलदीप वत्स ने ऑपरेशन सफल होने के बाद वीडियो जारी किया और लोगों को धन्यवाद किया.
कुलदीप वत्स ने कहा कि मैं अब ठीक हूं और ऑपरेशन सफल हुआ है. मैं सभी क्षेत्रवासियों का धन्यवाद करता हूं. वत्स ने कहा कि मुझे दूसरा जीवन मिला है. इसके लिए मैं सभी का दिन से धन्यवाद करता हूं. मैं पूरी इमानदारी से अपने लोगों के लिए काम करूंगा.
ये भी पढे़ं- हेड कॉन्स्टेबल से नहीं देखी गई वृद्ध की दयनीय हालत, थाने में नहलाया, कपड़े दिए और फिर खाना खिलाया
बता दें, बादली से कांग्रेस विधायक कुलदीप वत्स एक महीने पहले कोरोना संक्रमित हो गए थे. इसके बाद वो ठीक हो गए थे. लेकिन कुछ ही दिनों बाद वो ब्लैक फंगस की चपेट में आ गए थे. जिसके बाद ऑपरेशन करने का फैसला लिया गया. अब उनका ऑपरेशन सफल हुआ है.