गुरुग्राम: हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है, वहीं कांग्रेस पार्टी में आपसी फूट पार्टी पर भारी पड़ती दिख रही है. कांग्रेस के बागी नेता अशोक तंवर ने कांग्रेस के खिलाफ ही मोर्चा खोल दिया है. इस दौरान तंवर ने कहा कि उन्होंने कांग्रेस नेताओं की गर्दन की रोड़ और मरोड़ का इलाज करना शुरू कर दिया है.
तंवर ने कैप्टन अजय यादव को कहा 'पागल'
हाल ही में कांग्रेस नेता कैप्टन अजय यादव और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने कहा था कि अशोक तंवर के पार्टी छोड़ने से पार्टी पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा. इस पर तंज कसते हुए गुरुग्राम में अशोक तंवर ने कहा कि जो लोग ये कहते हैं कि फर्क नहीं पड़ेगा, उन लोगों को तो पार्टी से पहले ही निकाल रहे थे. उनको पार्टी में लोग 'पागल' कहते हैं. मैंने पार्टी में अपना स्टेंड लेकर उनको पार्टी में रखा.
'मुझसे फर्क नहीं पड़ता तो तुम्हारा 'नाश'
तंवर ने कहा कि उनकी वकालात मैंने की, मैंनें ही कहा कि वो पागल नहीं है. जिसको लेकर मेरी कमलनाथ जी से लड़ाई हुई. मुझे पता था कि इनकी जरूरत है अहीरवाल में. यही लोग कह रहे हैं कि अशोक तंवर के पार्टी छोड़ने से कोई फर्क नहीं पड़ता, जब मुझसे फर्क नहीं पड़ता तो तुम्हारा 'नाश' ही होगा.
निर्दलीय विधायक के प्रचार में पहुंचे तंवर
बता दें कि कांग्रेस के बागी नेता अशोक तंवर निर्दलीय प्रत्याशी गजे सिंह लिए चुनाव प्रचार करने के लिए गुरुग्राम के अशोक विहार पहुंचे और उनको अपना समर्थन दिया. लोगों को संबोधित करते हुए तंवर ने कहा कि गजे सिंह जैसे कई नेता हैं जिन्होंने पार्टी को मजबूत करने का काम किया, लेकिन पार्टी ने इनकी अनदेखी की.
ये भी पढ़ें:-ईटीवी भारत पर अशोक तंवर,'अब कांग्रेस को कमजोर करने वालों को मिटाएंगे'
तंवर का कांग्रेस से इस्तीफा
बता दें कि हरियाणा की राजनीति में इन दिनों पूर्व कांग्रेसी नेता अशोक तंवर छाए हुए हैं. अशोक तंवर ने हाल ही में पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. अशोक तंवर पिछले कुछ दिनों से पार्टी में टिकट बंटवारे को लेकर पार्टी से नाराज चल रहे थे. उन्होंने भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर टिकट बेचने के आरोप लगाए थे.