ETV Bharat / state

पूरी रात चोरों ने घर में की पार्टी, चिप्स खाए, कोल्ड ड्रिंक पी और लाखों के सामान पर हाथ साफ - सेक्टर-31 चोरी गुरुग्राम

सेक्टर-31 में चोरों ने आर्मी से रिटायर्ड जवान के घर (Army Retired Jawan House Robbery) को निशाना बनाया. फिलहाल चोर पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.

Army Retired Jawan House Robbery
Army Retired Jawan House Robbery
author img

By

Published : Aug 5, 2021, 1:00 PM IST

Updated : Aug 5, 2021, 2:19 PM IST

गुरुग्राम: सेक्टर-31 में चोरों ने आर्मी से रिटायर्ड जवान के घर (Army Retired Jawan House Robbery) को निशाना बनाया. बदमाश घर में घुसकर 50 लाख से ज्यादा रुपये लेकर फरार हो गए. मिली जानकारी के मुताबिक चोर घर के पीछे की दीवार कूद कर आंगन में घुसे, फिर जब उनसे कमरे का गेट नहीं खुला तो उन्होंने खिड़की में लगी लोहे कि जाली को काट दिया और घर में रखे एक-एक समान पर हाथ साफ कर दिया.

घर के सदस्य अत्यंत की माने तो शनिवार देर रात को चोर घर में घुसे थे, लेकिन चोरी की सूचना उन्हें 1 दिन बाद मिली. सोमवार सुबह जब वो घर पहुंचे तो सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ था. देखने से लग रहा था कि बदमाशों ने पूरी रात इसी मकान में गुजारी है. क्योंकि मकान के अंदर चिप्स, कोलड्रिंक के खाली पैकेट समेत खाने-पीने का अन्य सामान भी बिखरा पड़ा था.

चोरी करने के बाद पूरी रात चोरों ने घर में की पार्टी, चिप्स खाए, कोलड्रिंक पी और लाखों के सामान पर हाथ साफ

ये भी पढ़ें- हरियाणा में बिना नंबर प्लेट के धड़ल्ले से चल रहे थे ट्रक, खबर दिखाने के बाद हरकत में आया प्रशासन

परिजनों ने बताया कि उनकी माता ने फ्री आई चेकअप कैंप लगवाने के लिए गुल्लक में पैसे इकट्ठे कर रखे थे. जिसमें तकरीबन 1 लाख रुपये थे, वो गुल्लक तक भी चोर ले गए. यहां तक कि मंदिर में रखी भगवान की मूर्तियों को भी चोरों ने नहीं बख्शा. परिजनों ने बताया कि वो वादरात के वक्त घर में मौजूद नहीं थे.

गुरुग्राम: सेक्टर-31 में चोरों ने आर्मी से रिटायर्ड जवान के घर (Army Retired Jawan House Robbery) को निशाना बनाया. बदमाश घर में घुसकर 50 लाख से ज्यादा रुपये लेकर फरार हो गए. मिली जानकारी के मुताबिक चोर घर के पीछे की दीवार कूद कर आंगन में घुसे, फिर जब उनसे कमरे का गेट नहीं खुला तो उन्होंने खिड़की में लगी लोहे कि जाली को काट दिया और घर में रखे एक-एक समान पर हाथ साफ कर दिया.

घर के सदस्य अत्यंत की माने तो शनिवार देर रात को चोर घर में घुसे थे, लेकिन चोरी की सूचना उन्हें 1 दिन बाद मिली. सोमवार सुबह जब वो घर पहुंचे तो सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ था. देखने से लग रहा था कि बदमाशों ने पूरी रात इसी मकान में गुजारी है. क्योंकि मकान के अंदर चिप्स, कोलड्रिंक के खाली पैकेट समेत खाने-पीने का अन्य सामान भी बिखरा पड़ा था.

चोरी करने के बाद पूरी रात चोरों ने घर में की पार्टी, चिप्स खाए, कोलड्रिंक पी और लाखों के सामान पर हाथ साफ

ये भी पढ़ें- हरियाणा में बिना नंबर प्लेट के धड़ल्ले से चल रहे थे ट्रक, खबर दिखाने के बाद हरकत में आया प्रशासन

परिजनों ने बताया कि उनकी माता ने फ्री आई चेकअप कैंप लगवाने के लिए गुल्लक में पैसे इकट्ठे कर रखे थे. जिसमें तकरीबन 1 लाख रुपये थे, वो गुल्लक तक भी चोर ले गए. यहां तक कि मंदिर में रखी भगवान की मूर्तियों को भी चोरों ने नहीं बख्शा. परिजनों ने बताया कि वो वादरात के वक्त घर में मौजूद नहीं थे.

Last Updated : Aug 5, 2021, 2:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.