ETV Bharat / state

मोदी कोई ज्यादा बड़े शिवभक्त नहीं हैं- कैप्टन अजय यादव

सोमवार को गुरुग्राम लोकसभा से कांग्रेस उम्मीदवार कैप्टन अजय यादव ने नूंह में रोजेदारों को इफ्तार पार्टी दी. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की और मोदी अमित शाह पर भी निशाना साधा.

कैप्टन अजय यादव, कांग्रेस उम्मीदवार
author img

By

Published : May 21, 2019, 2:14 AM IST

गुरुग्राम: कांग्रेस उम्मीदवार एवं पूर्व बिजली मंत्री कैप्टन अजय यादव ने सोमवार को रोजेदारों को अनाज मंडी नूंह में दावत-ए- इफ्तार दी. दावत-ए-इफ्तार में ज्यादातर बूथ एजेंटों को बुलाया गया था. इफ्तार में कांग्रेस पार्टी के अधिकतर नेता एकजुट दिखाई दिए तो सैकड़ों लोगों ने इफ्तार में भाग लिया.

पत्रकारों से बातचीत के दौरान कांग्रेस उम्मीदवार कैप्टन अजय यादव ने कहा कि एग्जिट पोल में जो नतीजे दिखाए जा रहे हैं. वह सही नहीं हैं. उन्होंने कहा एग्जिट पोल और हकीकत में कई बार बड़ा अंतर सामने आया है. 2 दिन बाद जब ईवीएम मशीन खुलेगी तो नतीजे दूसरे होंगे और यूपीए की सरकार बनेगी.

क्लिक कर देखें वीडियो

'मोदी और अमित शाह की जोड़ी ईवीएम में गड़बड़ी करवा सकती है'
पूर्व बिजली मंत्री ने कहा कि बूथ एजेंट सतर्क रहें मतगणना के दिन ईवीएम का अच्छे से मिलान करें. मोदी और अमित शाह की जोड़ी ईवीएम मशीनों में भी गड़बड़ करवा सकती है. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग कि मैं कड़े शब्दों में निंदा करता हूं, क्योंकि देश में आखिरी चरण के चुनाव हो रहे थे और पीएम नरेंद्र मोदी को गुफा में बैठने की इजाजत दी गई. जब गुफा में बैठे थे तो एक आंख खोलकर बैठे हुए थे. उन्होंने कहा कि वह कोई ज्यादा बड़े शिवभक्त नहीं है. उनसे बड़े शिव भक्त और भी बहुत हैं.

क्लिक कर देखें वीडियो

'महागठबंधन पूरी तरह एकजुट है'
अजय यादव ने कहा कि अगर बीजेपी और उसके सहयोगी सत्ता से कुछ सीटें दूर रहे तो महागठबंधन पूरी तरह एकजुट है और एनडीए को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा. इसके लिए महागठबंधन के नेताओं के मिलने और बैठकों का सिलसिला जारी है.

'मेरी एकतरफा जीत होगी'
कैप्टन अजय यादव ने कहा कि गुरुग्राम लोकसभा में कांटे का मुकाबला है और उनकी जीत तकरीबन 40-50 हजार वोटों से होगी. साथ ही उन्होंने कहा कि 2 जिले की 3 विधानसभा में मतदान प्रतिशत कम रहाल है. अगर इलाके में 80 फीसदी से अधिक मतदान होता तो उनकी एकतरफा जीत होती.

गुरुग्राम: कांग्रेस उम्मीदवार एवं पूर्व बिजली मंत्री कैप्टन अजय यादव ने सोमवार को रोजेदारों को अनाज मंडी नूंह में दावत-ए- इफ्तार दी. दावत-ए-इफ्तार में ज्यादातर बूथ एजेंटों को बुलाया गया था. इफ्तार में कांग्रेस पार्टी के अधिकतर नेता एकजुट दिखाई दिए तो सैकड़ों लोगों ने इफ्तार में भाग लिया.

पत्रकारों से बातचीत के दौरान कांग्रेस उम्मीदवार कैप्टन अजय यादव ने कहा कि एग्जिट पोल में जो नतीजे दिखाए जा रहे हैं. वह सही नहीं हैं. उन्होंने कहा एग्जिट पोल और हकीकत में कई बार बड़ा अंतर सामने आया है. 2 दिन बाद जब ईवीएम मशीन खुलेगी तो नतीजे दूसरे होंगे और यूपीए की सरकार बनेगी.

क्लिक कर देखें वीडियो

'मोदी और अमित शाह की जोड़ी ईवीएम में गड़बड़ी करवा सकती है'
पूर्व बिजली मंत्री ने कहा कि बूथ एजेंट सतर्क रहें मतगणना के दिन ईवीएम का अच्छे से मिलान करें. मोदी और अमित शाह की जोड़ी ईवीएम मशीनों में भी गड़बड़ करवा सकती है. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग कि मैं कड़े शब्दों में निंदा करता हूं, क्योंकि देश में आखिरी चरण के चुनाव हो रहे थे और पीएम नरेंद्र मोदी को गुफा में बैठने की इजाजत दी गई. जब गुफा में बैठे थे तो एक आंख खोलकर बैठे हुए थे. उन्होंने कहा कि वह कोई ज्यादा बड़े शिवभक्त नहीं है. उनसे बड़े शिव भक्त और भी बहुत हैं.

क्लिक कर देखें वीडियो

'महागठबंधन पूरी तरह एकजुट है'
अजय यादव ने कहा कि अगर बीजेपी और उसके सहयोगी सत्ता से कुछ सीटें दूर रहे तो महागठबंधन पूरी तरह एकजुट है और एनडीए को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा. इसके लिए महागठबंधन के नेताओं के मिलने और बैठकों का सिलसिला जारी है.

'मेरी एकतरफा जीत होगी'
कैप्टन अजय यादव ने कहा कि गुरुग्राम लोकसभा में कांटे का मुकाबला है और उनकी जीत तकरीबन 40-50 हजार वोटों से होगी. साथ ही उन्होंने कहा कि 2 जिले की 3 विधानसभा में मतदान प्रतिशत कम रहाल है. अगर इलाके में 80 फीसदी से अधिक मतदान होता तो उनकी एकतरफा जीत होती.





---------- Forwarded message ---------
From: BHUPINDER KUMAR <bjishtu@gmail.com>
Date: Mon 20 May, 2019, 22:47
Subject: 20-5-19 _ MEWAT _ iftar parti _ congress _ ajay yadaw _ nuh script & story 3 ty
To: BHUPINDER KUMAR JISHTU <bhupinderkumar@etvbharat.com>




---------- Forwarded message ---------
From: Kasim Khan <kasim.khan.mewat@gmail.com>
Date: Mon 20 May, 2019, 
Subject: 20-5-19 _ MEWAT _ iftar parti _ congress _ ajay yadaw _ nuh script & story 3 ty
 
संवाददाता नूंह मेवात
स्टोरी:- कांग्रेस उम्मीदवार कैप्टन ने दी रोजेदारों को दावत ए इफ्तार
गुरुग्राम लोकसभा से कांग्रेस उम्मीदवार एवं पूर्व बिजली मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव ने रोजेदारों को अनाज मंडी नूंह  मैं दावते इफ्तार दी। दावते इफ्तार में ज्यादातर बूथ एजेंटों  को बुलाया गया था दावते इफ्तार में कांग्रेस पार्टी के अधिकतर नेता एकजुट दिखाई दिए तो सैकड़ों लोगों ने दावते इफ्तार में भाग लिया।  कांग्रेस नेता ने सभी रोजेदारों को रमजान के पवित्र महीने की मुबारकबाद देते हुए उनकी जीत के लिए दुआ करने की अपील की। 
पत्रकारों से बातचीत के दौरान ग्राम लोकसभा से कांग्रेस उम्मीदवार कैप्टन अजय सिंह यादव ने कहा कि एग्जिट पोल में जो नतीजे दिखाए जा रहे हैं वह सही नहीं है उन्होंने कहा एग्जिट पोल और हकीकत में कई बार बड़ा अंतर सामने आया है 2 दिन बाद जब ईवीएम मशीन खुलेगी तो नतीजे दूसरे होंगे तथा यूपीए की सरकार बनेगी। 
 पूर्व बिजली मंत्री ने कहा कि बूथ एजेंट सतर्क रहें मतगणना के दिन ईवीएम का अच्छे से मिलान करें मोदी और अमित शाह की जोड़ी ईवीएम मशीनों में भी गड़बड़ करा सकती है उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग कि मैं कड़े शब्दों में निंदा करता हूं क्योंकि देश में आखिरी चरण के चुनाव हो रहे थे और पीएम नरेंद्र मोदी को गुफा में बैठने की इजाजत दी गई जब गुफा में बैठे थे तो एक आंख खोलकर बैठे हुए थे उन्होंने कहा कि वह कोई ज्यादा बड़े शिवभक्त नहीं है उनसे बड़े शिव भक्त और भी बहुत हैं। 
कांग्रेस उम्मीदवार ने कहा कि अगर भाजपा व उसके सहयोगी सत्ता से कुछ सीटें दूर रहे तो महागठबंधन पूरी तरह एकजुट है और एनडीए को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा इसके लिए महागठबंधन के नेताओं के मिलने तथा बैठकों का सिलसिला जारी है। 
 कैप्टन अजय सिंह यादव ने कहा कि गुरुग्राम लोकसभा में कांटे का मुकाबला है और उनके जीत तकरीबन 40 पचास हजार वोटों से होगी साथ ही उन्होंने कहा कि 2 जिले की 3 विधानसभा में मतदान प्रतिशत कम रहा अगर इलाके में 80 फ़ीसदी से अधिक मतदान होता तो उनकी एकतरफा जीत होती नूंह  जिले से ही करीब   दो  लाख वोटों की  लीड लेकर निकलते। 

बाइट ;- कांग्रेस उमीदवार कैप्टन अजय सिंह यादव। 

संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात।  
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.