सोहना: लूट और हत्या का प्रयास करने जैसी संगीन अपराध में संलिप्त आरोपी को तावडू क्राइम टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान सद्दाम के रूप में की गई है. पुलिस के अनुसार आरोपी सद्दाम कई मामलों में अदालत से फरार चल रहा था. जिसको पकड़ने के लिए सीआईए की टीम लगाई गई थी.
पुलिस के अनुसार आरोपी सद्दाम राहेडी का रहने वाला है. आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर दर्जनों लूट और हत्या के प्रयास जैसे संगीन वारदातों को अंजाम दिया है. क्राइम टीम तावडू के थाना प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि क्राइम टीम को एक मुखबिर खास ने सद्दाम के बारे में सूचना दी.
जिसके बाद क्राइम टीम ने छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने बताया कि आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर दिल्ली, राजस्थान और हरियाणा में दर्जनों लूट की वारदातों का खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि आरोपी ने कई एटीएम लूट की घटना में शामिल रहा है.
थाना प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि आरोपी युवक को गिरफ्तार करने के बाद रिमांड पर लिया गया है. रिमांड पर पूछताछ में आरोपी ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर गुरुग्राम, कोलगांव, भिवानी, राजस्थान, पलवल, नूंह और अन्य क्षेत्रों में करीब एक दर्जन लूट, चोरी और एटीएम काटने की वारदातों को अंजाम देने की बात स्वीकार की है.
इसे भी पढ़ें: नूंह में मानसिक रूप से परेशान व्यक्ति हाई वोल्टेज टावर पर चढ़ा