गुरुग्राम: पुलिस ने 31 वर्षीय युवती की हत्या मामले का खुलासा करते हुए युवती के लिव-इन पार्टनर मिराजुद्दीन को गिरफ्तार किया है. दरअसल, गुरुग्राम पुलिस ने बीती 10 जनवरी 2021 को बसई एनक्लेव इलाके से 31 वर्षीय ज्योति का संदिग्ध शव बरामद किया था.
पुलिस ने मृतका के परिजनों की शिकायत पर ज्योति के लिव-इन पार्टनर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू की थी. इसी दौरान हत्यारोपी मिराजुद्दीन को पालम विहार इलाके से गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया गया.
क्या है पूरा मामला?
31 वर्षीय ज्योति ने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि जिस मिराजुद्दीन पर वो हक से शादी करने का दबाव बना रही है उसकी कीमत हुए अपनी जान देकर चुकानी पड़ेगी. पुलिस की मानें तो मृतका ज्योति और मिराजुद्दीन की मुलाकात शहर के निजी अस्पताल में नौकरी के दौरान हुई थी.
बस दोनों में पहले दोस्ती और फिर प्यार हो गया. जिसके बाद बीते 2 महीनों से मृतका ज्योति बसई एनक्लेव इलाके में मिराजुद्दीन के साथ रहने लगी थी. मृतका को लगने लगा था कि मिराजुद्दीन उससे प्यार करता है.
ये भी पढे़ं- सिरसा: नशीली गोलियों और देसी शराब के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार
बस इसी को लेकर ज्योति लगातार मिराजुद्दीन पर शादी करने का दबाव बनाने लगी थी. जिससे तंग आ कर मिराजुद्दीन ने 9 जनवरी को ज्योति की गला दबाकर हत्या कर दी. मिराजुद्दीन उसके शव को फांसी से लटका मौके से फरार हो गया था.