गुरुग्राम: कोरोना के इलाज में इस्तेमाल होने वाले प्लाज्मा थैरेपी का इस्तेमाल अब नहीं होगा. नई गाइडलाइंस के मुताबिक प्लाज्मा थैरेपी कोरोना के इलाज के लिए कारगर साबित नहीं हो रही है, जिसे देखते हुए अब उसे बंद कर दिया गया है.
इसलिए बंद किए गए प्लाज्मा बैंक
इंटरनल मेडिसिन एक्सपर्ट डॉ. स्वाति माहेश्वरी ने प्लाज्मा बैंक बंद करने के पीछे क्या वजह रही, इसको लेकर विस्तार से जानकारी दी. डॉ. स्वाति ने बताया कि शुरूआत में कोरोना से ठीक हुए मरीजों के प्लाज्मा से थोड़ा बहुत फायदा जरूर हुआ था लेकिन जब धीरे-धीरे इसका असर कम होने लगा और फिर भारत के 29 बड़े अस्पतालों समेत यूरोप तक के बड़े अस्पतालों ने जब प्लाज्मा थैरेपी पर रिसर्च किया तो पता लगा कि इससे कोई फायदा नहीं हो रहा है और कोरोना के मरीजों का मृत्यु दर बढ़ता जा रहा है.
डॉ. स्वाति माहेश्वरी ने कहा कि रिसर्च में ये भी सामने आया कि प्लाज्मा थैरेपी से कोरोना के मरीजों की संख्या कम नहीं हो रही है और लगातार मरीजों में इजाफा हो रहा है तो इसे देखते हुए सरकार ने प्लाज्मा बैंक बंद करने का फैसला लिया है.
ये भी पढ़ें: कैथल: महिला ने लगवाई कोवैक्सीन, सर्टिफिकेट मिला कोविशील्ड का, फाइल से रिकॉर्ड गायब
आपको बता दें कि थोड़े दिन पहले हरियाणा के कई जिलों में जो प्लाज्मा बैंक खोला गया था, उनका क्या होगा. ये जानने के लिए हमने जिला सर्विलेंस अधिकारी डॉ. जयप्रकाश से बात की तो उन्होंने बताया कि अभी सरकार के आदेशों का इंतजार किया जा रहा है और उसके बाद ही तय किया जाएगा कि इन प्लाज्मा बैंक का क्या करना है.
रोटरी ब्लड बैंक के साथ मिलकर चलाया था प्लाज्मा बैंक
आपको बता दें कि गुरुग्राम के कादीपुर रोड पर रोटरी ब्लड बैंक के साथ मिलकर जिला स्वास्थ्य विभाग प्लाज्मा बैंक चला रहा था. ये प्लाज्मा बैंक बीते साल शुरू किया गया था. जब कोरोना की पहली लहर आई तब यहां पर प्लाज्मा बैंक स्थापित किया गया था और तब से ही मरीजों को यहां से प्लाज्मा दिया जा रहा था.
679 लोगों ने किया था प्लाज्मा डोनेट, 1292 संक्रमितों को मिला था लाभ
गुरुग्राम में कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने के बाद दूसरे मरीजों की जान बचाने के लिए 1,234 लोग प्लाज्मा डोनेट करने के लिए आगे आए थे. जिनमें से 679 लोग डोनेट करने की व्यवस्था में पाए गए और इन 679 व्यक्तियों के प्लाज्मा से 1,292 यूनिट प्लाज्मा दूसरों संक्रमित मरीजों को इलाज के लिए दिया गया था.
नई गाइडलाइन के मुताबिक अब नहीं इस्तेमाल होगा प्लाज्मा
नई गाइडलाइंस के मुताबिक अब किसी भी मरीज के इलाज के लिए प्लाज्मा का इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा. ऐसे में अब गुरुग्राम में खुले प्लाज्मा बैंक बंद होगा या फिर इन प्लाज्मा का कहीं और इस्तेमाल हो सकेगा. इसकी जानकारी अभी तक राज्य सरकार से प्राप्त नहीं हो पाई है.