गुरूग्राम: रविवार को फरुखनगर इलाके में एक 22 वर्षीय युवक की गोली मार कर हत्या कर दी गई. हत्या के बाद बाइक सवार युवक मौके से फरार हो गए. फिलहाल पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है.
पुलिस के मुताबिक मृतक की पहचान यतिन नाम के युवक के रूप में हुई है. युवक दूध बेचने का काम करता था. यतिन शनिवार शाम करीब 6 बजे जैसे ही झुंडसराय पहुंचा तो वहां घात लगाए बैठे बाइक सवार 3 युवकों ने यतिन पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. जिसमें करीब 4 गोलियां यतिन को लगी. घटना के तुंरत बाद घायल यतिन को स्थानीय लोगों ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन इलाज के दौराज युवक ने दम तोड़ दिया.
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मृतक के शव को गुरूग्राम के सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मामले में पुलिस ने परिजनों की शिकायत के आधार पर अज्ञात बाइक सवार बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.