सोहना: जिला पुलिस कमिश्नर केके राव ने एक बहादुर साहसी युवक को प्रथम श्रेणी का प्रशंसा पत्र और पांच हजार रुपए की राशि देकर सम्मानित किया है. बता दें इस युवक को ये अवॉर्ड एक महिला के गले से चैन स्नैचिंग कर मोटरसाइकिल पर भाग रहे दो हथियारबंद आरोपियों को पकड़ने के लिए मिला है.
मंगलवार शाम की है घटना
गौरतलब है कि मंगलवार देर शाम अपने भाई दीपक के साथ स्कूटी पर जा रही महिला के गले से दो मोटरसाइकिल सवार चैन स्नैचरों ने चैन स्नेच कर लिया. चैन स्नेच के बाद आरोपी कट्टा दिखा कर भागने लगे, लेकिन बहादुर भाई ने अपनी बहन को स्कूटी से उतार कर बाइक सवार चैन स्नेचरों का पीछा करते हुए देवीलाल खेल स्टेडियम के पास पकड़ लिया व शोर मचाना शुरु कर दिया.
स्नेचर्स ने की फायरिंग, नहीं डरा बहादुर
बताया जा रहा है कि स्नेचर ने फायर भी किया, लेकिन बहादुर युवक ने बाइक पर पीछे बैठे युवक को हथियार सहित बाइक से नीचे गिरा दिया. जिसके बाद स्थानीय दुकानदार भी मौके पर आ गए. वहीं एक आरोपी बाइक लेकर मौके से फरार हो गया.
![a brave guy caught alone two armed chain skechers in sohana, police commissioner honored](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8305268_photo.png)
कमिश्नर ने की हौसला अफजाई
स्नेचर्स को पकड़ने के बाद पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर काबू किये गए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. वहीं जब इस मामले की जानकारी पुलिस कमिश्नर को दी गई, तो पुलिस कमिश्नर ने चैन स्नैचर को पकड़ने वाले बहादुर युवक दीपक पुत्र राजेन्द्र निवासी महाराजपुर ढाणी की बहादुरी को देखते हुए उक्त युवक को पांच हजार रुपये की राशि और प्रथम श्रेणी का प्रशंसा पत्र देकर हौसला अफजाई की.
ये भी पढे़ं:-श्री राम जन्मभूमि के शिलान्यास के अवसर पर भिवानी में हवन-यज्ञ