गुरुग्राम: हरियाणा में सड़क दुर्घटनाएं थमती नजर नही आ रही हैं. गुरुग्राम के सेक्टर-22 में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. गुरुग्राम के सेक्टर-22 में रॉन्ग साइड आ रही तेज रफ्तार कार ने एक्टिवा सवार बाप, बेटी को टक्कर मार दी. हादसे में 7 साल की मासूम बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बच्ची के पिता को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ये भी पढ़ें: घामडौज टोल प्लाजा के ठेकेदार को धमकी देने का मामला: पुलिस ने गैंगस्टर सूबे गुर्जर के गुर्गे को किया गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार, सेक्टर-22 में टक्कर लगते ही एक्टिवा सवार दोनों बाप और बेटी नीचे गिर गए. परिजनों ने आरोप लगाया है कि आरोपी कार चालक ने शराब पी रखी थी, जिसके चलते ये हादसा हुआ. वहीं, दुर्घटना के बाद कार चालक फौरन मौके से भागने के चक्कर में गाड़ी को बैक करने लगा. इस दौरान गाड़ी बैक करते ही बच्ची का सिर गाड़ी के टायर के नीचे आ गया, जिसके चलते बच्ची ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.
वहीं, इस हादसे में बच्ची के पिता को भी काफी चोटें आई हैं, जिन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बच्ची के पिता की हालत गंभीर बनी हुई है. बता दें कि बच्ची के पिता गुरमीत सिंह सेक्टर-22 के ही एक गुरुद्वारे में कीर्तन करते हैं और वह गुरुद्वारे में ही अपने परिवार के साथ रहते है. वह अपनी 7 साल की बच्ची को स्कूल में छोड़ने जा रहे थे. इसी दौरान हादसे में बच्ची की मौत हो गई. परिजनों के अनुसार, आरोपी कार चालक यूपी का रहने वाला है और फिलहाल में वह गुरुग्राम के धर्म कॉलोनी में किराए पर रहता है. परिजनों ने मांग की है कि आरोपी कार चालक के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.
पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया हैं और कार चालक की धड़ पकड़ तेज कर दी है. पालम विहार थाना पुलिस ने आईपीसी की धारा 304, 279 के तहत केस दर्ज कर लिया है. फिलहाल पुलिस आगामी जांच में जुटी है. - पालम विहार थाना पुलिस प्रभारी