गुरुग्राम: दिल्ली से सटे गुरुग्राम में ब्रिटेन से आए 32 एनआरआई भारतीय लापता होने से जिला स्वास्थ्य विभाग की चिंताए बढ़ती जा रही हैं. तमाम कोशिशों के बाद इन 32 लोगों की जानकारी सामने ना आने पर जिला स्वास्थ्य विभाग ने 32 एनआरआई भारतीयों की लिस्ट पुलिस को सौंप ऐसे तमाम लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है.
चीफ मेडिकल अधिकारी की माने तो बीती 8 दिसंबर से अभी तक ब्रिटेन से गुरुग्राम पहुंचे 367 लोगों की जांच की गई है. जिसमें एक शख्स में कोरोना के नए स्ट्रेन के लक्ष्य पाए गए हैं. बहरहाल, स्वास्थ्य विभाग ने इस मरीज के परिजनों के सैंपल भी जांच के लिए भेज दिए हैं.
ये भी पढे़ं- राजस्थान के किसानों का फूटा गुस्सा, बैरिकेड तोड़ हरियाणा सीमा में किया प्रवेश
सीएमओ गुरुग्राम ने बताया कि बीती 24 नवंबर से अभी तक 714 एनआरआई ब्रिटेन से गुरुग्राम में पहुंचे है. ज्यादातर की जांच या तो हो चुकी है या सैंपल लैब में भेजे गए हैं. आपको बता दें कि तमाम विदेशी लोगों को भारत में आने की जानकारी जिला प्रशासन को पुलिस प्रशासन को देनी होती है. इसी के मद्देनज़र जिला चीफ मेडिकल अधिकारी द्वारा ये शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई गई है. बहरहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है.