गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम में कोरोना का कहर जारी है. गुरुग्राम में जहां बीते दिन 230 नए मामले सामने आए थे तो वहीं आज सर्वाधिक 243 नए संक्रमण के मामले सामने आए हैं. वहीं बीते 24 घंटे में गुरुग्राम में 5 लोगों ने कोरोना के कारण अपनी जान गवाई है.
गुरुग्राम में 10 कोरोना मरीजों को वेंटिलेटर पर रखा गया है. ऐसे में अनलॉक 1 में यानी बीते 8 दिनों में 1391 नए मामले सामने आए हैं.
गुरुग्राम में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 2165 हुई. इन आंकड़ों में रोजाना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है और जिला प्रशासन की नाकामी जाहिर कर रही है. वहीं एक्टिव केस के संख्या 1580 और डिस्चार्ज होने वाले मरीजों की संख्या 569 और आज हुई 2 मौत को मिलाकर गुरुग्राम में अब तक 6 लोगो की मौत हो चुकी है.
पूरे प्रदेश में मिले 406 नए कोरोना संक्रमित
राज्य में लगातार दूसरे दिन 400 से ज्यादा नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. सोमवार को 406 मामले सामने आए हैं. इसमें सबसे ज्यादा गुरुग्राम से 243 नए कोरोना केस सामने आए हैं. इसके अलावा फरीदाबाद से 97, रोहतक से 15, सोनीपत से 13, अंबाला से 8, करनाल से 6, पलवल व सिरसा से 5, जींद से 3, झज्जर व भिवानी से 2, पानीपत व हिसार से 2-2, पंचकूला, फतेहाबाद व कैथल से 1-1 नया केस मिला.
ये भी पढ़ें- MSME को दिए गए राहत पैकेज से उद्योगपति नाराज, एक्सपर्ट ने भी बताया नाकाफी