गुरुग्राम: जिले में कोरोना का कहर जारी है. जिले में जहां बीते मंगलवार के दिन 164 नए मामले सामने आए थे. तो वहीं बुधवार को 217 नए संक्रमण के मामले सामने आए हैं. वहीं बीते 24 घंटे में गुरुग्राम में 2 और लोगों ने कोरोना के कारण अपनी जान गंवाई है. गुरुग्राम में आज 184 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज किए गए हैं.
गौरतलब है कि बीते 10 दिनों में 1772 नए कोरोना मामले सामने आए हैं. गुरुग्राम में 1 जून को 129 मामले, दो जून को 160, 3 जून को 132, 4 जून को 215, 5 जून को 153, 6 जून को 160,7 जून को 230, 8 जून को 243, 9 जून को 164 और 10 जून को 217 नए मामले सामने आए हैं.
![217 new corona cases found in gurugram on wednesday](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/hr-gur-03-corona-new-cases-7203406_10062020194531_1006f_02988_25.jpg)
ये भी पढ़ें: हरियाणा में बुधवार दोपहर तक मिले 155 नए कोरोना मरीज, एक्टिव केस हुए 3414
बता दें कि, जिले में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 2546 है. वहीं एक्टिव केसों की संख्या 1709 और डिस्चार्ज होने वाले मरीजों की संख्या 824 हो चुकी है. गुरुग्राम में कोरोना से अबतक 13 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं गुरुग्राम में बीते तीन दिनों में कोरोना की वजह से 9 लोगों की मौत हो चुकी है. गुरुग्राम में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए सीएमओ का तबादला कर दिया गया है. उम्मीद है कि गुरुग्राम के नए सीएमओ वीरेंद्र यादव बढ़ते आंकड़ों पर अंकुश लगाने में कामयाब होंगे.