ETV Bharat / state

गुरुग्राम में 19वें इंटरनेशनल NSG सेमिनार का आगाज, केंद्रीय गृह राज्यमंत्री भी रहे मौजूद - एनएसजी कमांडो

देश के दुश्मनों से निपटने के लिए देश की सबसे बड़ी सुरक्षा एजेंसी, एनएसजी (नेशनल सुरक्षा गॉर्ड) की तरफ से 19वां दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन हुआ. इस कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने शिरकत की.

सेमिनार में पहुंचे किरण रिजिजू
author img

By

Published : Feb 13, 2019, 5:06 PM IST

गुरुग्रामः साइबर सिटी गुरुग्राम में दो दिन तक चलने वाले सेमिनार में आतंकवाद और आतंकवादियों से निपटने के लिए चर्चा होगी. इस सेमिनार में 10 देशों के पर्तिनिधियों ने भाग लिया है, वहीं भारत के सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारी भी शामिल हुए हैं.

haryana nsg commando seminar
सेमिनार में पहुंचे किरण रिजिजू
undefined

बुधवार को गुरुग्राम के मानेसर एनएसजी कैम्पस में सेमिनार का पहला चरण शुरू हुआ. जिसमें विदेश से आए पर्तिनिधियों और हमारे एक्सपर्ट के बिच आतंकवाद के ऊपर चर्चा हुई. इस मौके पर केंद्रीय गृहराज्य मंत्री किरण रिजुजू ने कहा आतंकवाद से निपटने के लिए पुरे देश को एक साथ मिलजुल कर काम करना चाहिए.

एनएसजी सेमीनार में किरण रिजिजु
undefined

उन्होंने बताया कि पिछले 4 सालों में बॉर्डर से सटे इलाकों को छोड़कर देश में कहीं भी कोई बड़ा आतंकवाद हादसा नहीं हुआ है. इससे साफ जाहिर है कि हम देश को सुरक्षा दे सकते हैं.

वहीं किरण रिजुजू ने कहा है कि हमें अपने सुरक्षा को और मजबूत करना चाहिए और हम वो भी करेंगे. उन्होने कहा कि आतंकवाद को किसी भी कीमत पर पनपने नहीं देंगे. बता दें इस सेमिनार का दूसरा चरण गुरुवार को दिल्ली में होगा.

गुरुग्रामः साइबर सिटी गुरुग्राम में दो दिन तक चलने वाले सेमिनार में आतंकवाद और आतंकवादियों से निपटने के लिए चर्चा होगी. इस सेमिनार में 10 देशों के पर्तिनिधियों ने भाग लिया है, वहीं भारत के सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारी भी शामिल हुए हैं.

haryana nsg commando seminar
सेमिनार में पहुंचे किरण रिजिजू
undefined

बुधवार को गुरुग्राम के मानेसर एनएसजी कैम्पस में सेमिनार का पहला चरण शुरू हुआ. जिसमें विदेश से आए पर्तिनिधियों और हमारे एक्सपर्ट के बिच आतंकवाद के ऊपर चर्चा हुई. इस मौके पर केंद्रीय गृहराज्य मंत्री किरण रिजुजू ने कहा आतंकवाद से निपटने के लिए पुरे देश को एक साथ मिलजुल कर काम करना चाहिए.

एनएसजी सेमीनार में किरण रिजिजु
undefined

उन्होंने बताया कि पिछले 4 सालों में बॉर्डर से सटे इलाकों को छोड़कर देश में कहीं भी कोई बड़ा आतंकवाद हादसा नहीं हुआ है. इससे साफ जाहिर है कि हम देश को सुरक्षा दे सकते हैं.

वहीं किरण रिजुजू ने कहा है कि हमें अपने सुरक्षा को और मजबूत करना चाहिए और हम वो भी करेंगे. उन्होने कहा कि आतंकवाद को किसी भी कीमत पर पनपने नहीं देंगे. बता दें इस सेमिनार का दूसरा चरण गुरुवार को दिल्ली में होगा.

Download link 
https://wetransfer.com/downloads/c2c3db26b618294f547dbd4517b2c1fd20190213064553/c69657fc1bd627b92898f7b93019353720190213064553/744e07
3 files 
1302_Gurgaon Nsg .wmv 
1302_Gurgaon Nsg Byte Kiran Rijuju _1.asf 
1302_Gurgaon Nsg 1.wmv 

-- केंद्रीयग्रह राज्य मंत्री किरण रिजूजू पहुचे गुरूग्राम 
मानेसर मुख्यअतिथि के रुप में किया शिरकत 
19 वां इंटरनेशनल एनएसजी सेमिनार में पहुंचे 
दो दिवसीय SYNERGISED RESPONSE TO THE EMERGING IED & TERRORIST THREATS सेमिनार 
दो दिन तक चलेगा सेमिनार  
गुरुवार को दिल्ली में होगा सेमिनार 
आतंकवाद और आतंकवदियों से निपटने के लिए चर्चा होगी 
एक दर्जन से ज्यादा विदेशी अधिकारी हुए शामिल 
गृहराज्य मंन्त्री किरण रिजूजू का बयान 
सेमिनार में 10 देशों के प्रतिनिधि आये हुए थे 
  यूके नेपाल इजराइल थाईलैंड जैसे 10 देशों के प्रतिनिधि  आये थे 
आतंकवाद से निपटने के लिए पूरे देश के एक्सपर्ट को मिलजुल कर काम करना चाहिए 
पिछले साढ़े 4 सालो में बॉर्डर से सटे वाले इलाकों को छोड़कर देश मे कही कोई बड़ा आतंकवाद  हादसा नही हुआ है 
हम देश को सुरक्षा दे सकते है 
बिदेशो के प्रतिनिधियों से हमे सुझाव मिलता है 
हमे अपने सुरक्षे को और मजबूत  करना चाहिए  और हम करेंगे
आतंकव को किसी भी कीमत पर  हम पनपने नही देंगे

एंकर  देश के दुश्मनो से निपटने के लिए देश की सबसे बड़ी सुरक्षा एजेंसी एनएसजी  ( नेशनल सुरक्षा गॉर्ड )की तरफ से 19 वा  दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन हुआ जिसमे मुख्यातिथि के रूप में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने शिरकत किया दो दिन आतंकवाद और आतंकवादियों से निपटने के लिए चर्चा होगी इस सेमिनार में 10 देशो के पर्तिनिधियो ने भाग लिया है वही भारत के  सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारी भी शामिल हुए 

 वीओ 2 बुधवार को गुरुग्राम के मानेसर एनएसजी कैम्पस में  सेमिनार का पहला चरण सुरु  हुआ जिसमे विदेश से आये पर्तिनिधियो और हमारे एक्सपर्ट के बिच आतकवाद के ऊपर चर्चा हुई वही इस मौके पर केंद्रीय गृहराज्य मंत्री किरण रिजुजू ने कहा  आतंकवाद से निपटने के लिए पुरे देश को एक साथ  मिलझुल कर काम करना चाहिए [पिछले 4 सालो में बोर्डेर से सटे इलाको को छोड़कर देश में कही भी कोई बड़ा आतंकवाद हादसा नहीं हुआ है इससे साफ जाहिर है की हम देश को सुरक्षा दे सकते है विदेशो से आये पर्तिनिधियो से हमें सुझाव मिलेगा। 
.. 
बाइट किरण रिजुजू  केंद्रीय गृह राज्य मंत्री  भारत सरकार 

वीओ वही किरण रिजुजू ने कहा है की हमें अपने सुरक्षा को और मजबूत करना चाहिए और हम करेंगे आतंकवाद को किसी भी कीमत पर पनपने नहीं देंगे गुरुग्राम को इसका दूसरा चरण दिल्ली में होगा 
 
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.