गुरुग्रामः साइबर सिटी गुरुग्राम में दो दिन तक चलने वाले सेमिनार में आतंकवाद और आतंकवादियों से निपटने के लिए चर्चा होगी. इस सेमिनार में 10 देशों के पर्तिनिधियों ने भाग लिया है, वहीं भारत के सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारी भी शामिल हुए हैं.
बुधवार को गुरुग्राम के मानेसर एनएसजी कैम्पस में सेमिनार का पहला चरण शुरू हुआ. जिसमें विदेश से आए पर्तिनिधियों और हमारे एक्सपर्ट के बिच आतंकवाद के ऊपर चर्चा हुई. इस मौके पर केंद्रीय गृहराज्य मंत्री किरण रिजुजू ने कहा आतंकवाद से निपटने के लिए पुरे देश को एक साथ मिलजुल कर काम करना चाहिए.
उन्होंने बताया कि पिछले 4 सालों में बॉर्डर से सटे इलाकों को छोड़कर देश में कहीं भी कोई बड़ा आतंकवाद हादसा नहीं हुआ है. इससे साफ जाहिर है कि हम देश को सुरक्षा दे सकते हैं.
वहीं किरण रिजुजू ने कहा है कि हमें अपने सुरक्षा को और मजबूत करना चाहिए और हम वो भी करेंगे. उन्होने कहा कि आतंकवाद को किसी भी कीमत पर पनपने नहीं देंगे. बता दें इस सेमिनार का दूसरा चरण गुरुवार को दिल्ली में होगा.