गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. शुक्रवार को प्रदेश में 185 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं. इन नए मरीजों के साथ गुरुग्राम में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 2922 हो गया है. जिनमें से 976 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हो गए हैं, जिन्हें अस्पताल ने डिस्चार्ज कर दिया है. इनमें बहुत से ऐसे लोग हैं, जिनको ठीक होने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने 14 दिन होम क्वारंटीन रहने को कहा है.
इस समय गरुग्राम में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 1927 है. वहीं 10 की हालत गंभीर बताई जा रही है. जिन मरीजों की हालत गंभीर है, उनको वेंटिलेटर पर रखा गया है और उपचार जारी है. गुरुग्राम में कोरोना से अब तक 19 लोगों की जान जा चुकी है. जिनमें एक पुलिस इंस्पेक्टर भी शामिल हैं, जो एक महीने बाद रिटायर होने वाले थे. लॉकडाउन-4 खत्म होने के बाद से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या ज्यादा बढ़ रही है. बीते 12 दिनों में 2127 नए मामले सामने आए हैं.
- गुरुग्राम में 1 जून को 129 मामले
- 2 जून को 160
- 3 जून को 132
- 4 जून को 215
- 5 जून को 153
- 6 जून को 160
- 7 जून को 230
- 8 जून को 243
- 9 जून को 164
- 10 जून को 217
- 11 जून को 191
- 12 जून को 185 नए मामले सामने आए हैं
गुरुग्राम में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार ने सीएमओ का भी तबादला कर दिया है. अब गुरुग्राम के नए सीएमओ वीरेंद्र यादव हैं. उन्होंने अपना पदभार संभाल लिया है. ऐसे में देखना होगा कि सीएमओ वीरेंद्र यादव बढ़ते कोरोना संक्रमण पर किस प्रकार से अंकुश लगाने में कामयाब होते हैं.
ये भी पढ़ें:-शुक्रवार को प्रदेश में मिले 366 नए कोरोना मरीज, 6 की हुई मौत