गुरुग्राम: कोरोना के बाद अब साइबर सिटी गुरुग्राम में ब्लैक फंगस पैर पसारता जा रहा है. गुरुग्राम में अबतक 176 मरीजों में ब्लैक फंगस की पुष्टि हुई है. पूरे प्रदेश में गुरुग्राम एकमात्र ऐसा जिला है, जहां पर ब्लैक फंगस के मामले सबसे ज्यादा हैं. बीते 24 घंटों में गुरुग्राम से 14 नए ब्लैक फंगस के मामले सामने आए हैं.
गुरुग्राम में ब्लैक फंगस के ज्यादातर मरीज निजी अस्पतालों में भर्ती हैं. हालांकि गुरुग्राम जिले के मरीजों के लिए एसजीटी मेडिकल कॉलेज और नलहड़ मेडिकल कॉलेज नूंह में ब्लैक फंगस के इलाज की व्यवस्था जिला प्रशासन की ओर से की गई है. यहां पर मरीज अपना इलाज करा सकते हैं.
ये भी पढ़िए: नूंह में ब्लैक फंगस का कहर, आठ मरीज मिले, एक की हुई मौत
गुरुग्राम के सीएमओ डॉक्टर वीरेंद्र यादव ने कहा कि पूरे हरियाणा से 507 ब्लैक फंगस के मरीज सामने आए हैं, जबकि अकेले गुरुग्राम से 176 मामले सामने आए हैं. उन्होंने बताया कि ब्लैक फंगस के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से भी ब्लैक फंगस रोग से बचाव के लिए एडवाइजरी जारी कर दी गई है. जिसमें ये बताया गया है कि लोगों को ब्लैक फंगस से कैसे बचाव करना चाहिए और कैसे इसका इलाज करना चाहिए.
ये भी पढ़िए: बच्चों में मिलने लगा है ब्लैक फंगस, यहां डेढ़ साल का बच्चे में भी हुई पुष्टि