ETV Bharat / state

मारुति कंपनी के 17 सुरक्षाकर्मी मिले थे कोरोना पॉजिटिव, होम क्वारंटाइन से सभी हुए फरार - gurugram health department

गुरुग्राम से एक बेहद हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. मारुति कंपनी के 17 सुरक्षाकर्मी होम क्वारंटाइन से फरार हो गए हैं. सभी को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद होम क्वारंटाइन किया गया था.

maruti company
maruti company
author img

By

Published : Jun 21, 2020, 9:22 PM IST

गुरुग्राम: आईएमटी मानेसर स्थित मारुति कंपनी के 17 सुरक्षाकर्मी होम क्वारंटाइन से फरार हो गए हैं. ये सभी सुरक्षाकर्मी 17 जून को कोरोना पॉजिटिव मिले थे. जिसके बाद इन सभी को होम क्वारंटाइन किया गया था.

अब जब मेडिकल टीम ने इन सभी के घरों का निरीक्षण किया तो सभी अपने घरों से फरार मिले, जिसके बाद से पूरे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. स्वास्थ्य विभाग ने अब सभी के खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज करवा दी है.

सर्विलांस पर मोबाइल

मानेसर के पुलिस उपायुक्त दीपक सहारण ने बताया की सभी 17 सुरक्षाकर्मियों का ब्योरा जुटाया जा रहा है. सभी के मोबाइल सर्विलांस पर लगा दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि जल्द ही सभी सुरक्षाकर्मियों को पकड़ लिया जाएगा.

दरअसल, आईएमटी मानेसर में मारुति प्लांट पर सिक्योरिटी कंपनी एसआईएस को सुरक्षा का जिम्मा दिया हुआ है. 17 जून को कंपनी की ओर से कराए गए कोरोना टेस्ट में 17 सुरक्षाकर्मी संक्रमित पाए गए थे. सुरक्षाकर्मियों में कोई लक्षण नहीं मिलने पर सिक्योरिटी कंपनी मैनेजर विक्रम बख्शी ने स्वास्थ्य विभाग को सूचना दी कि सभी 17 लोगों को होम क्वारंटाइन कर दिया गया है.

सभी के खिलाफ मामला दर्ज

अगले दिन स्वास्थ्य विभाग की टीम सुरक्षाकर्मियों के पते पर पहुंची तो जानकारी मिली कि सभी रातो-रात यहां से फरार हो गए. मरीजों के फरार होने की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. इस बारे में सिक्योरिटी कंपनी प्रबंधक भी कोई ठोस जानकारी नहीं दे पाए. जिसके बाद भंगरोला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की स्वास्थ्य अधिकारी की शिकायत के आधार पर सभी 17 लोगों के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज करा दिया गया है.

ये भी पढ़ें- गुरुग्राम में नकाबपोश बदमाशों ने ब्लेड मारकर लूटे 3 लाख रुपये

गुरुग्राम: आईएमटी मानेसर स्थित मारुति कंपनी के 17 सुरक्षाकर्मी होम क्वारंटाइन से फरार हो गए हैं. ये सभी सुरक्षाकर्मी 17 जून को कोरोना पॉजिटिव मिले थे. जिसके बाद इन सभी को होम क्वारंटाइन किया गया था.

अब जब मेडिकल टीम ने इन सभी के घरों का निरीक्षण किया तो सभी अपने घरों से फरार मिले, जिसके बाद से पूरे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. स्वास्थ्य विभाग ने अब सभी के खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज करवा दी है.

सर्विलांस पर मोबाइल

मानेसर के पुलिस उपायुक्त दीपक सहारण ने बताया की सभी 17 सुरक्षाकर्मियों का ब्योरा जुटाया जा रहा है. सभी के मोबाइल सर्विलांस पर लगा दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि जल्द ही सभी सुरक्षाकर्मियों को पकड़ लिया जाएगा.

दरअसल, आईएमटी मानेसर में मारुति प्लांट पर सिक्योरिटी कंपनी एसआईएस को सुरक्षा का जिम्मा दिया हुआ है. 17 जून को कंपनी की ओर से कराए गए कोरोना टेस्ट में 17 सुरक्षाकर्मी संक्रमित पाए गए थे. सुरक्षाकर्मियों में कोई लक्षण नहीं मिलने पर सिक्योरिटी कंपनी मैनेजर विक्रम बख्शी ने स्वास्थ्य विभाग को सूचना दी कि सभी 17 लोगों को होम क्वारंटाइन कर दिया गया है.

सभी के खिलाफ मामला दर्ज

अगले दिन स्वास्थ्य विभाग की टीम सुरक्षाकर्मियों के पते पर पहुंची तो जानकारी मिली कि सभी रातो-रात यहां से फरार हो गए. मरीजों के फरार होने की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. इस बारे में सिक्योरिटी कंपनी प्रबंधक भी कोई ठोस जानकारी नहीं दे पाए. जिसके बाद भंगरोला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की स्वास्थ्य अधिकारी की शिकायत के आधार पर सभी 17 लोगों के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज करा दिया गया है.

ये भी पढ़ें- गुरुग्राम में नकाबपोश बदमाशों ने ब्लेड मारकर लूटे 3 लाख रुपये

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.