गुरुग्राम : गुरुग्राम के लायंस क्लब ने इस प्यार के दिन का इजहार करने के लिए एक अनोखा तरीका चुना है. लायंस क्लब ने एक ब्लड डोनेशन कैंप ऑर्गेनाइज किया जिसमें लोगों ने यहां तक कि प्रेमी जोड़ों ने भी ब्लड डोनेट कर प्यार का संदेश दिया और उदेश्य दिया कि यदि हमारी एक यूनिट ब्लड से 3 लोगों की जिंदगी बचती है तो इससे अच्छा प्यार का संदेश क्या होगा.
दरअसल गुरुग्राम के पॉश इलाके और चमचमाते शहर का सबसे पॉपुलर इलाका एमजी रोड के पास स्थित सिटी सेंटर मॉल के बाहर एक ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया. जिसमें लोगों ने बिना किसी स्वार्थ के ब्लड डोनेट किया और एक संदेश दिया कि किसी की जिंदगी बचाना भी प्यार से कम नहीं है.
यह ब्लड डोनेशन कैंप लायंस क्लब गुरुग्राम विजन नाम की एक संस्था के द्वारा किया गया. इस संस्था में केवल महिलाएं हैं और यह संस्था महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए काम करती है.