गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम में सौ प्रतिशत आबादी को कोरोना के दोनों टीके लगाए जा चुके (Gurugram Vaccination Update) हैं. गुरुग्राम में कोरोना की पहली डोज 128 प्रतिशत लोगों को लगाई गई है. जबकि दूसरी डोज 101 फीसदी लोगों को लगाई जा चुकी है. गुरुग्राम में अब तक कुल 41 लाख से ज्यादा लोगों को कोरोना के टीके लगाए जा चुके हैं. वहीं गुरुग्राम स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि हरियाणा में गुरुग्राम एकमात्र ऐसा जिला है जिसने यह उपलब्धि हासिल की है.
गुरुग्राम के सीएमओ विरेंद्र यादव ने कहा कि वैक्सीनशन का महाअभियान जारी रहेगा और कोशिश रहेगी कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को कोरोना का टीका लगाया जाए. अभी एक सर्वे भी किया जाएगा जिसमें जिन लोगों को कोरोना का टीका नहीं लगा है उन लोगों को चिन्हित करके कोरोना का टीका लगाया जाएगा.
ये भी पढ़ें-हरियाणा में अब तक 3 करोड़ से ज्यादा हुआ वैक्सीनेशन, जानिए कौन सा जिला है सबसे आगे
डॉक्टर विरेन्द्र यादव ने कहा कि हमें 18 साल से अधिक उम्र वालों के टीकाकरण करने का लक्ष्य मिला था. इस लिस्ट में 18 लाख 3 हजार 25 लोगों की लिस्ट मिली थी और इन सब लोगों को दोनों टीका लगाया जा चुका है. उन्होंने बताया कि गुरुग्राम में अब तक 41 लाख 28 हजार 596 लोगों को टीका लगाया जा (corona vaccination in gurugram) चुका है. इसमें 23 लाख 19 हजार 720 को पहला और 18 लाख 8 हजार 876 लोगों को दूसरा टीका लगाया गया है. पहला टीका 128.6 प्रतिशत और दूसरा टीका 100.3 प्रतिशत टीका किया जा चुका है.
वहीं बात पूरे हरियाणा की करें तो राज्य में कोरोना वैक्सीनेशन भी प्रभावी ढंग से चल रहा है. प्रदेश में लोगों को कुल 3 करोड़ 13 लाख 79 हजार 635 कोरोना वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है. सोमवार को पहली डोज 37 हजार 752 लोगों को लगी है. वहीं दूसरी डोज 1 लाख 55 हजार 591 लोगों को लगी हैं.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP