गुरुग्राम: गुरुग्राम में कोरोना की टेस्टिंग बढ़ाई गई है और अब गुरुग्राम एक लाख टेस्ट प्रति मिलियन की दर पर पहुंच गया है, जो हरियाणा प्रदेश ही नहीं पूरे देश में सर्वाधिक टेस्टिंग दर है.
सीएमओ वीरेंद्र यादव ने कहा कि कोरोना संक्रमण को लेकर अब तक गुरुग्राम जिले में 1 लाख 38 हजार 921 टेस्ट किए जा चुके हैं. अकेले जुलाई महीने में 71 हजार से ज्यादा टेस्ट किए गए और अगस्त महीने में अब तक 35 हजार से अधिक टेस्ट किए जा चुके हैं.
गुरुग्राम में 1 लाख प्रति मिलियन टेस्टिंग रेट
सीएमओ ने कहा कि इस गति से गुरुग्राम की टेस्टिंग दर 1 लाख प्रति मिलियन तक पहुंचने वाली है, जिससे गुरुग्राम जिला प्रदेश ही नहीं देश में सबसे अधिक टेस्टिंग करने वाला जिला बन जाएगा.
सिविल सर्जन ने बताया कि जिले में पिछले कुछ दिनों में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में ना केवल कमी आई है बल्कि मृत्यु दर घटकर 1.25 प्रतिशत हो गई है. उन्होंने बताया कि जिला में पॉजिटिविटी रेट भी घटकर 6.95 प्रतिशत तक पहुंच गया है, जबकि रिकवरी रेट बढ़कर 92.05 प्रतिशत हो गया है. इसी प्रकार, कोरोना मरीजों की डबलिंग रेट भी 94 से 95 दिन हो गई है.
ये भी पढ़ें- मंगलवार को चंडीगढ़ में मिले 89 कोरोना मरीज, कुल केस हुए 2305
मंगलवार को हरियाणा में मिले रिकॉर्ड 896 नए मरीज
अब तक प्रदेश में 48936 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. जिनमें से 896 मरीज मंगलवार को मिले. मंगलवार को 99 फरीदाबाद, 98 गुरुग्राम, 116 पानीपत, 95 करनाल, 81 रेवाड़ी, 63 अंबाला और 55 रोहतक में मिले. इन मरीजों के मिलने से प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 7081 हो गई है.