फतेहाबाद: जिले में दहशत गर्दों का आतंक दिन ब दिन बढ़ता जा रहा है. आए दिन फतेहाबाद से दहशतगर्दियों के आतंक की खबरें सामने आती रहती है. जिससे आम लोगों में डर का माहौल बना हुआ है. ऐसे में ताजा मामला रामनिवास मोहल्ला से सामने आया है. जहां आरोपियों ने घर के बाहर बुलेट से पटाखे बजाने पर मना करने (fire crackers with bullet in Fatehabad) पर गोली चला दी. साथ ही युवक के साथ जमकर मारपीट की गई. वहीं मारपीट का ये पूरा मामला वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गया.
फतेहाबाद में दबंगई के मामलों पर रोक नहीं लग पा रही है. बदमाशों द्वारा लगातार आम लोगों को परेशान कर डराने के मामले सामने आते रहते है. ऐसे में ताजा मामला शहर के रामनिवास मोहल्ला से सामने आया है. जहां दबंगों ने बुलेट द्वार घर के बाहर पटाखे बजाने से मना करने पर एक युवक की जमकर पिटाई कर दी और युवक को पर गोली चला (firing in Fatehabad) दी. जिसके बाद घायल मनीष को अग्रोहा मेडिकल के लिए रेफर कर दिया गया. बदमाशों द्वारा की गई पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.
वहीं पुलिस ने मनीष के भाई सिशांक की शिकायत पर चार युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. सिशांक ने बताया कि कुछ लोग घर के बाहर देर रात बुलेट से पटाखे बजा रहे थे. ऐसा करने से मना करने पर उन लोगों ने अपने साथियों को साथ लाकर मारपीट की और उसके भाई मनीष पर गोली चला दी. सिशांक ने बताया कि आरोपी सूरज ने मनीष पर हथियार से वार किया और आरोपी रोहित ने गोली चलाई. जिसके बाद पुलिस ने सिशांक की शिकायत पर गुलाब, टोनी, रोहित और सूरज सहित 6 युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी.
ये भी पढ़ें- पानीपत: रूई फैक्ट्री में भीषण आग, लाखों के नुकसान की आशंका
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP