फतेहाबाद: टोहाना उपमण्डल के गांव रूपवाली में चचेरी बहन की शादी समारोह से वापस घर लौट रहे एक युवक पर चार लोगों ने हमला कर उसे घायल कर दिया. घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस दौरान पुलिस भी मौके पर पहुंच गई.
शादी से लौट रहे युवक पर हमला
मृतक के भाई के बयान पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ हत्या की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है.
मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
सदर थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि नागरिक अस्पताल से सदर पुलिस को सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुची. वहां युवक मृतक अवस्था में मिला. मृतक के भाई के बयान पर पुलिस कार्रवाई में जुट गई है. पुलिस ने आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ने का आश्वासन दिया है.
ये भी पढ़े:-फतेहाबाद में किसानों ने फूंका मुख्यमंत्री का पुतला, जानिए क्यों नाराज हैं अन्नदाता
शादी में कहासुनी युवक को पड़ी भारी
वहीं मृतक के परिजनों का कहना है कि मृतक का नाम देशराज है. मृतक उसकी चचेरी बहन की शादी के कार्यक्रम में गया था, जहां उसकी रिश्तेदार ओम प्रकाश, घग्गी और संदीप के साथ कहासुनी हो गई थी. जिसके बाद सुबह देशराज घर से आ रहा था तो उन्होंने रात की रंजिश के चलते देशराज पर हमला कर दिया. इस हमले की वजह से उसकी जान चली गई.