फतेहाबाद: टोहाना में हिसार रोड स्थित टाउन पार्क में वन विभाग की फोरेस्टर भर्ती का परिणाम पांच साल से जारी नहीं किए जाने को लेकर युवाओं का विरोध देखने को मिला. इस दौरान युवाओं ने प्रदेश सरकार से वन विभाग की फोरेस्टर भर्ती का परिणाम जारी करने की गुहार लगाई.
भर्ती की तमाम प्रकिया में शामिल रहे युवाओं का कहना है कि वो लंबे समय से अपनी इस परेशानी को लेकर विभाग के चक्कर लगा रहे हैं. उन्हें आश्वासन तो मिलता है लेकिन अंतिम परिणाम आज तक घोषित नहीं किया गया है. युवाओं का कहना है कि इस भर्ती का विज्ञापन निकले लगभग पांच वर्ष हो चुका है, लेकिन आज तक परिणाम घोषित नहीं किए गए हैं.
ये भी पढ़िए: देश को मिले 333 जांबाज, हरियाणा के 39 'शूरवीर' भी शामिल
बेरोजगार युवाओं का कहना है कि उन्हें शिक्षित होने के बावजूद भी मेहनत मजदूरी का कार्य करना पड़ रहा है, बेराजगार होने के चलते उनके विवाह में भी रूकावट आ रही है, बैठक में शामिल युवाओं ने हाथ जोड़कर प्रदेश के मुखयमंत्री मनोहर लाल खट्टर से गुहार लगाई कि उनकी भर्ती का अंतिम परिणाम घोषित किया जाए, क्योकि वो तमाम परीक्षा और साक्षात्कार वो सफलतापूर्वक पहले ही पूरा कर चुके हैं.