फतेहाबाद: भूना इलाके से बीती 29 जून को व्यापारी राकेश सिंगला से 10 लाख की फिरौती मांगने के मामले में पुलिस ने कुश्ती कोच को गिरफ्तार किया है. ये कुश्ती कोच राकेश सिंगला के पड़ोस में ही रहता था.
मिली जानकारी के अनुसार शादी पर हुए कर्ज को चुकाने के लिए कुश्ती कोच द्वारा फिरौती का शॉर्टकट अपनाया गया, लेकिन अब कोच को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मामले की जानकारी देते हुए फतेहाबाद के डीएसपी अजैब सिंह ने बताया कि कोच के द्वारा 29 जून को व्यापारी के घर के बाहर धमकी भरा पत्र और दो जिंदा कारतूस रखकर फिरौती मांगी गई थी.
ये भी पढ़ें- पलवल: अस्पताल में गुंडों की दबंगई, फायरिंग कर घुसे और युवक को पीटकर निकले
इसके बाद पुलिस ने जांच की तो साक्ष्य सामने आने के बाद इस कोच करण सिंह को गिरफ्तार किया गया है. जिससे वारदात में इस्तेमाल मोटरसाइकिल भी बरामद की जानी है. आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा.