ETV Bharat / state

विद्युत विभाग की नई बिल्डिंग बनी, पर पुरानी जर्जर इमारत में कार्य जारी

जब विभाग ने पुरानी बिल्डिंग के ठीक सामने नई इमारत बनाई तो बिल्कुल साफ था कि पुरानी इमारत रहने योग्य नहीं रह गई है.

पुरानी जर्जर बिल्डिंग में कार्य जारी
author img

By

Published : Jul 20, 2019, 9:06 AM IST

फतेहाबाद: टोहाना के चंडीगढ़ रोड पर स्थित 33 केवी सब स्टेशन की नई इमारत का निर्माण हो गया है. लेकिन आज भी पुरानी बिल्डिंग में विभागीय कार्य जारी है. पुरानी इमारत में कर्मचारी विभागीय कार्य को निपटाते है. यहीं पर पब्लिक डीलिंग होता है और जूनियर इंजीनियर के कार्यालय भी यहीं पर हैं. वहीं पुरानी बिल्डिंग के हालात बदतर हैं. दीवारों में दरार आ गईं हैं और छत से प्लास्टर गिरता रहता है.

क्लिक कर देखें वीडियो.

ये भी पढ़ें- सेना के लिए भर्ती शुरू, दलालों के बहकावे में ना आएं ये खबर पढ़ें

जब विभाग ने पुरानी बिल्डिंग के ठीक सामने नई इमारत बनाई तो बिल्कुल साफ था कि पुरानी इमारत रहने योग्य नहीं रह गई है. इसलिए नई इमारत बनाई गई. इस बारे में विभाग के इंजीनियर जयसिंह ने बताया नई बिल्डिंग बन गई है. पुरानी बिल्डिंग के कमरे जेई इस्तेमाल कर रहे है, जिन्हें जल्दी ही नई बिल्डिंग में शिफ्ट कर दिया जाएगा.

फतेहाबाद: टोहाना के चंडीगढ़ रोड पर स्थित 33 केवी सब स्टेशन की नई इमारत का निर्माण हो गया है. लेकिन आज भी पुरानी बिल्डिंग में विभागीय कार्य जारी है. पुरानी इमारत में कर्मचारी विभागीय कार्य को निपटाते है. यहीं पर पब्लिक डीलिंग होता है और जूनियर इंजीनियर के कार्यालय भी यहीं पर हैं. वहीं पुरानी बिल्डिंग के हालात बदतर हैं. दीवारों में दरार आ गईं हैं और छत से प्लास्टर गिरता रहता है.

क्लिक कर देखें वीडियो.

ये भी पढ़ें- सेना के लिए भर्ती शुरू, दलालों के बहकावे में ना आएं ये खबर पढ़ें

जब विभाग ने पुरानी बिल्डिंग के ठीक सामने नई इमारत बनाई तो बिल्कुल साफ था कि पुरानी इमारत रहने योग्य नहीं रह गई है. इसलिए नई इमारत बनाई गई. इस बारे में विभाग के इंजीनियर जयसिंह ने बताया नई बिल्डिंग बन गई है. पुरानी बिल्डिंग के कमरे जेई इस्तेमाल कर रहे है, जिन्हें जल्दी ही नई बिल्डिंग में शिफ्ट कर दिया जाएगा.

Intro:भी भी हो सकती है हादसे का शिकार, पुरानी ईमारत में न केवल स्टोर, आफिस बल्कि हो रहे है पब्लिक डिलिग के भी कार्य, क्या कर्मचारी व उपभोक्ता की जान की कोई जीवन की किमत नहंी समझता विभाग? अधिकारी से हुई बात तो कहा जल्द करवाएगे खाली। Body: टोहाना के चण्डीगढ रोड स्थित 33केवी पर नई ईमारत को विभाग को जब सौपा गया तो यह माना गया कि तब यहां के कर्मचारियों ने सोचा कि पुरानी ईमारत से पीछा छुट जाएगा पर ऐसा नहीं हुआ आज भी पुरानी बिल्डिग में विभागिय कार्य जारी है। जबकि यह बिल्डिग आपके देखते ही अपने बदतर, कमजोर हालातों का रोना ख्खुद ही रो देख्गी यहंा न केवल विभाग के कर्मचारी विभागिय कार्य को निपटाते है ब्लकि कुछ पब्लिक डिलिग के कार्य भी यहां पर हो रहे है। यहां पर विभाग के जुनियर इंजिनियर ने यहां पर अपने कार्यलय बनाए हुए है। जब विभाग की बिल्कुल इसके सामने नई ईमारत बनाई गई तो कारण बिल्कुल साफ था कि पुरानी ईमारत रहने योग्य नहीं रह गई है इसलिए नई ईमारत बनाई गए है जिसे विभाग के अधिकारी स्वीकार भी करते है। क्योकि आप देखेगे तो खुद भी जान जाएगे इस पुरानी ईमारत की दिवारे, इसके दरवाजे पर छत से गिरता पलस्टार अपने कमजोरी की कहानी खुद कहता है दूसरा विभाग के अधिकारी यह भी स्वीकार करते है कि इसका तल नीचा है जिसे बारिश के पानी से भी नुकसान रहता है।

विभाग के कर्मचारी खुद दबी जुबान बताते है कि ईमारत की छतो से अकसर पलास्टर गिरता रहता है जिससे उनहें ख्ख्खतरा महसूस होता है पर क्या करे, हालातो से समझोता कर नौकरी किए जा रहे है। हादसे होते है जिसके बाद विभाग जागत है शायद ऐसे ही किसी हादसे का ईतजार टोहाना का विद्युत भ्विभाग भी कर रहा है जब इस बारे में विभाग के एक्जुकेजिव इंजिनियर जयसिंह से बात कि गई तो उनका कहना था कि बिल्डिग पुरानी हो चुकी थी बारिश के समय मे पानी भी आ जाता था जिसको देखते हुए नई बिल्डिग बनाई गई आफिस नई बिल्डिग में शिफट कर दिए गए है उन्होनें भी स्वीकार किया कि पुरानी बिल्डिग के कमरे जेई इस्तेमाल कर रहे है वो यह भी स्वीकार करते है कि वो इस स्थान का दौरा समय-समय पर करते रहते है। कुल वार्ता में उन्होनें स्वीकार किया कि जिन्हें जल्दी ही इन्हें नई बिल्डिग में शिफट कर दिया जाएगा। जल्दी ही इसे डिसमैटल करने की कार्यवाही की जाएगी।

यहां सवाल ये है कि आखिर सिस्टम की आंखे मिडिया के द्वारा सचेत करने के बाद ही क्यूं खुलती है? क्यंों आखिर कमियों को ख्खुली आंखों से देखकर भी अनदेखा किया जाता रहता है? अब देखना ये भी होगा कि कैमरे के सामने बिल्डिग को जल्द खाली करवाने की बात कहने वाले अधिकारी कब इस बिल्डिग को खाली करवाते है क्योकि मौसम बारिशों का भी है हादसे किसी का इंतजार नहीं करते बता दे कि पिछले दिनों टोहाना में पिछले पांच सालों की रिकार्ड बारिश 90 एमएम रिकार्ड की गई है।

Conclusion:टोहाना जिला फतेहाबाद हरियाणा से नवल ङ्क्षसह की रिपेार्ट

विजुवल -
bite1 - जयङ्क्षसंह एक्जुकेटिव इंजिनियर (एक्सेन)टोहाना
vis1 - कमरों की कमजोर दिवारे, छत से गिरता पलास्टर व अन्य
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.