फतेहाबाद: जिला पुलिस ने जाखल कस्बे में घर में घुसकर एक महिला की हत्या करने की गुत्थी (women murder in fatehabad) को सुलझाने में कामयाबी हासिल की है. ब्लाइंड मर्डर के इस मामले को लेकर थाना जाखल की टीम ने अहम सुराग जुटाते हुए पंजाब के मूनक से सोमवार को तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवकों की पहचान गगनदीप, हैप्पी और चमकौर उर्फ गंगू निवासी घरासो, जिला संगरूर (पंजाब) के रूप में हुई है.
डीएसपी बीरम सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने इनके पास से वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को बरामद कर लिया है. तीनों को मंगलवार को अदालत में पेश कर हिसार जेल भेजा जाएगा. इस बारे में पुलिस ने 6 नवम्बर को अमृतपाल कौर निवासी मूनक, फिलहाल जाखल मंडी में रहने वाली महिला की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज किया था. आरोप था कि वाटर ट्रीटमेंट प्लाट के पीछे रिहायशी क्वाटरों में उसके साथ रह रही उसकी शादीशुदा बहन मनजीत कौर की घर में घुसकर अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी है.
ये भी पढ़ें- पलवल में 30 वर्षीय युवक की हत्या कर शव खेत में फेंका, पुरानी रंजिश का है मामला
इस मामले में पुलिस ने मौके पर हत्या में प्रयुक्त तवे को बरामद कर लिया था. डीएसपी ने बताया कि इस मामले में जाखल थाना प्रभारी की टीम ने कड़ी मेहनत की और अहम सुराग जुटाते हुए तीन युवकों को मूनक से मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार कर लिया. प्राथमिक पूछताछ में सामने आया है कि मुख्य आरोपी गगनदीप के मृतक महिला के साथ सम्बंध थे. मृतक महिला मनजीत कौर का अपने पति से विवाद चल रहा था. इसी के चलते अपनी वह अपनी बहन के यहां जाखल में रह रही थी.
गगनदीप का कहीं रिश्ता तय होने पर मनजीत कौर ने उसका विरोध किया था. जिसके बाद गगनदीप का रिश्ता टूट गया था. इसी बात से गुस्साए गगनदीप ने अपने साथ ईंट भट्ठे पर काम करने वाले दो साथियों, हैप्पी और चमकौर को साथ लेकर हत्या की इस वारदात को अंजाम दिया था.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउलोड करें Etv Bharat App