फतेहाबाद: जिले में लगातार कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं वहीं आज फतेहाबाद के रतिया इलाके की 70 वर्षीय कोरोना संक्रमित महिला ने भी दम तोड़ दिया. कोरोना संक्रमित महिला फतेहाबाद के निजी अस्पताल में पिछले 3 दिनों से भर्ती थी और इलाज के दौरान आज महिला की मौत हो गई.
स्वास्थ्य विभाग के द्वारा महिला की कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि की गई है. वहीं शनिवार को फतेहाबाद में कोरोना के 15 नए मामले भी सामने आए हैं. फतेहाबाद में अब 70 से भी अधिक कोरोना एक्टिव केस हैं.
ये भी पढ़ें- करनाल में बढ़ते कोरोना संक्रमण पर बेपरवाह हुए लोग, न मास्क पहन रहे और न दिख रही सोशल डिस्टेंसिंग
वहीं फतेहाबाद के भट्टू के किरदार गांव के एक स्कूली छात्र के पॉजिटिव मिलने के बाद आज स्वास्थ्य विभाग की टीम भी स्कूल में भी पहुंची और 84 बच्चों के सैंपल लिए.
फतेहाबाद में अब कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 122 पहुंच गया है. वहीं स्वास्थ्य विभाग के डॉ. शरद तुली ने लोगों से अपील की है कि लोग ज्यादा से ज्यादा जागरूक हों और मास्क का ज्यादा से ज्यादा प्रयोग करें, ताकि कोरोना को फैलने से रोका जा सके.
ये भी पढ़ें- हरियाणा के किसानों की दो टूक, 'फसल खरीद पहले की तरह नहीं हुई तो अधिकारी के दफ्तर के बाहर खाली करेंगे ट्रैक्टर ट्रॉली'