फतेहाबाद: फतेहाबाद के रतिया इलाके में पुलिस ने एक महिला और एक पुरुष को हेरोइन की तस्करी करते हुए धर दबोचा. पकड़े गये दोनों आरोपी रतिया के ही रहने वाले हैं. दोनों मोटरसाइकिल से ड्रग्स की सप्लाई करते पकड़े गये. पकड़े गए दोनों आरोपियों से पुलिस ने मौके से 7.10 ग्राम हेरोइन बरामद की.
पकड़ी गई महिला इससे पहले भी नशा तस्करी में शामिल रह चुकी है. पुलिस के रिकार्ड में महिला का नाम पहले से दर्ज है.
मामले की जानकारी देते हुए केस इंचार्ज देवीलाल ने बताया कि एक महिला और एक पुरुष बाइक पर सवार होकर शहर की तरफ से आ रहे थे. जब पुलिस ने उनकी तलाशी ली तो मौके से 7.10 ग्राम हेरोइन मिली.
जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया गया है. पकड़े गए दोनों आरोपी नशा तस्करी का काम करते हैं और रतिया के आसपास के इलाकों में नशे की सप्लाई करते हैं.
यह भी पढ़ें: रोहतकः देखिए कैसे मोखरा गांव की ये गौशाला गायों के लिए बन रही 'मौत'शाला!