फतेहाबाद: सदर इलाके में एक महिला के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पुलिस ने महिला की शिकायत पर दो व्यक्तियों के खिलाफ पिस्तौल की नोंक पर दुष्कर्म करने, मारपीट करने और किडनैप करने का केस दर्ज किया है.
ये है पूरा मामला विस्तार से पढ़ें-
मामले की जानकारी देते हुए फतेहाबाद के डीएसपी दलजीत बेनीवाल ने बताया कि फतेहाबाद के सदर इलाके की महिला ने गांव बोदीवाली निवासी रविंद्र और गांव मेहूवाला निवासी गोविंद पर घर में घुसकर किडनैप करने और दुष्कर्म करने के आरोप लगाए हैं.
ये भी पढ़ें- रेलवे में नौकरी लगवाने के नाम पर एक करोड़ 68 लाख की ठगी, एक आरोपी गिरफ्तार
पुलिस को दी शिकायत में पीड़िता ने बताया कि दोनों आरोपियों ने उसे घर से नशीला पदार्थ सुंघा कर किडनैप किया और उसके बाद पिस्तौल की नोक पर उसके साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ दुष्कर्म करने, मारपीट करने और अपहरण करने का केस दर्ज कर लिया है.
डीएसपी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इतना तो साफ है कि आए दिन महिलाओं के साथ दुष्कर्म के मामले बढ़ रहे हैं और ऐसे अपराधियों में पुलिस या कानून व्यवस्था का कोई खौफ नहीं है.