ETV Bharat / state

रेलवे अंडरब्रिज बच्चों के लिए बना स्वीमिंग पूल, लोगों को हो रही परेशानी - बड़े हादसे

गांव बलियाला की तरफ जा रहे रास्ते पर बना रेलवे अंडरब्रिज इन दिनों लोगों की परेशानी का सबब बना है. बारिश के मौसम में यहां पानी भर जाता है. जिससे लोगों को आने-जाने में परेशानी होती है.

मौत की छलांग
author img

By

Published : Jul 24, 2019, 8:45 PM IST

फतेहाबाद: टोहाना शहर से गांव बलियाला की तरफ जा रहे रास्ते पर रेलवे अंडर ब्रिज किसानों की सहूलियत के लिए बनाया गया था लेकिन अब यही रास्ता किसानों के लिए परेशानी की वजह बन गया है. क्योंकि इस ब्रिज पर बारिश की वजह से करीब 6 से 7 फीट तक पानी भर जाता है.

बच्चों की मौज-मस्ती का साधन
किसानों के लिए समस्या बना यह ब्रिज बच्चों के मौज-मस्ती का साधन भी बन गया है. किसानों ने एक वीडियो भी शेयर की, जिसमें बच्चे इस पानी में नहा रहे हैं. जो कभी भी किसी हादसे की वजह बन सकती है.

क्लिक कर देखें वीडियो

ग्रामीणों को हो रही परेशानी
हालांकि जब यह ब्रिज बनाया गया था तब इसकी पानी की निकासी के लिए दो बड़े रिचार्ज बोर भी लगाए गए थे. लेकिन तकनीकी खामी की वजह से उनका काम नहीं हो पा रहा है, जिसकी वजह से यहां पानी जमा है. जिससे रास्ते से होकर जाने वाले दर्जनों किसान वह ग्रामीण बेहद परेशानी महसूस कर रहे हैं.

रेलवे अंडरब्रिज में भर जाता है पानी
वहीं ग्रामीण हरताज सिंह ढिल्लों ने बताया कि हर बारिश में उनकी परेशानी बढ़ जाती है. रिचार्ज को काम नहीं कर रहे बारिश का पानी रेलवे अंडरब्रिज में भर जाता है. जिससे रेलवे लाइन पार करके जाने में खतरा भी बढ़ जाता है उन्होंने बताया कि स्थानीय प्रशासन से लेकर सीएम विंडो तक किसान अपनी समस्या दूर करने की गुहार लगा चुके हैं. मगर अब तक कोई हल नहीं निकला.

प्रशासन को चेतावनी
वहीं पोल्ट्री फॉर्म हाउस मालिक सतपाल ने बताया कि उसका यहां पर मुर्गी फॉर्म हाउस है. जिस पर उसे मुर्गियों का फीड लेकर जाने में लगातार 7 दिन से परेशानी हो रही है. जिसकी वजह से उसके चूजे मर सकते हैं. उसने चेतावनी दी कि अगर समय रहते उसकी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो चूजों के मरने के बाद वह उन्हें मुख्य मार्गों पर फेंक देगा.

फतेहाबाद: टोहाना शहर से गांव बलियाला की तरफ जा रहे रास्ते पर रेलवे अंडर ब्रिज किसानों की सहूलियत के लिए बनाया गया था लेकिन अब यही रास्ता किसानों के लिए परेशानी की वजह बन गया है. क्योंकि इस ब्रिज पर बारिश की वजह से करीब 6 से 7 फीट तक पानी भर जाता है.

बच्चों की मौज-मस्ती का साधन
किसानों के लिए समस्या बना यह ब्रिज बच्चों के मौज-मस्ती का साधन भी बन गया है. किसानों ने एक वीडियो भी शेयर की, जिसमें बच्चे इस पानी में नहा रहे हैं. जो कभी भी किसी हादसे की वजह बन सकती है.

क्लिक कर देखें वीडियो

ग्रामीणों को हो रही परेशानी
हालांकि जब यह ब्रिज बनाया गया था तब इसकी पानी की निकासी के लिए दो बड़े रिचार्ज बोर भी लगाए गए थे. लेकिन तकनीकी खामी की वजह से उनका काम नहीं हो पा रहा है, जिसकी वजह से यहां पानी जमा है. जिससे रास्ते से होकर जाने वाले दर्जनों किसान वह ग्रामीण बेहद परेशानी महसूस कर रहे हैं.

रेलवे अंडरब्रिज में भर जाता है पानी
वहीं ग्रामीण हरताज सिंह ढिल्लों ने बताया कि हर बारिश में उनकी परेशानी बढ़ जाती है. रिचार्ज को काम नहीं कर रहे बारिश का पानी रेलवे अंडरब्रिज में भर जाता है. जिससे रेलवे लाइन पार करके जाने में खतरा भी बढ़ जाता है उन्होंने बताया कि स्थानीय प्रशासन से लेकर सीएम विंडो तक किसान अपनी समस्या दूर करने की गुहार लगा चुके हैं. मगर अब तक कोई हल नहीं निकला.

प्रशासन को चेतावनी
वहीं पोल्ट्री फॉर्म हाउस मालिक सतपाल ने बताया कि उसका यहां पर मुर्गी फॉर्म हाउस है. जिस पर उसे मुर्गियों का फीड लेकर जाने में लगातार 7 दिन से परेशानी हो रही है. जिसकी वजह से उसके चूजे मर सकते हैं. उसने चेतावनी दी कि अगर समय रहते उसकी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो चूजों के मरने के बाद वह उन्हें मुख्य मार्गों पर फेंक देगा.

Intro:अन्डरब्रिज में भरा पानी किसान परेशान, रेलवे अन्डर ब्रिज बना परेशानी का सबब, बच्चों लगातार यहा कर रहे है मस्ती किसीभ् भ्भी समय हो सकता है कोई हादसा, प्रशासन कोई है कि जिममेवारी लेने का तैयार नहीं, सीएम विन्डों पर भी लगा चुके है गुहार। Body:टोहाना शहर से गांव बलियाला की तरफ जा रहे रस्ते पर रेलवे लाइन की वजह से रेलवे अंडर ब्रिज किसानों की सहूलियत के लिए बनाया गया था मगर अब यही रास्ता किसानों के लिए परेशानी का सबब बन गया है बता दें की इस रास्ते पर बारिश की वजह से करीबन 6 से 7 फीट फीट फीट पानी भरा हुआ है हालांकि जब यह ब्रिज बनाया गया था तब इसकी पानी की निकासी के लिए दो बड़े बड़े बड़े रिचार्ज बोर भी लगाए गए थे मगर तकनीकी खामी की वजह से उनका काम नहीं हो पा रहा है जिसकी वजह से यहां पानी जमा है इस रास्ते से होकर जाने वाले दर्जनों किसान वह ग्रामीण बेहद परेशानी महसूस कर रहे हैं

अपनी परेशानी को बताते हुए हरताज ङ्क्षसह ढिल्लों ने बताया की हर बारिश में में उनकी परेशानी बढ़ जाती है रिचार्ज को काम नहीं कर रहे बारिश का पानी रेलवे अंडर ब्रिज में भर में भर जाता है रेलवे लाइन पार करके जाने में खतरा है बार-बार गाडिय़ों का आना जाना जारी रहता है स्थानीय प्रशासन से लेकर सीएम विंडो तक किसान अपनी समस्या दूर करने की गुहार लगा चुके हैं मगर अब तक कोई हल नहीं हुआ

वही पोल्ट्री फार्म हाउस मालिक सतपाल ने बताया कि उसका यहां पर मुर्गी फार्म हाउस है जिस पर उसे मुर्गियों का फभ्ीड लेकर जाने में लगातार 7 दिन से परेशानी हो रही है जिसकी वजह से उसके चूजे मर सकते हैं उसने चेतावनी दी कि अगर समय रहते उसकी समस्या का हल नहीं हुआ तो चीजों के मरने पर वह उसे मुख्य मार्गों पर फेंक देगा क्योंकि उसकी समस्या का हल नहीं हो रहा रहा।

रेलवे लाईन की दुसरी अपना ढाणी में रह रहे हरविन्द्र ङ्क्षसंह ने बताया कि अंडर ब्रिज में पानी भरने की वजह से उसके बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं उन्हें बाजार में जरूरत के सामान लेने के लिए लंबा रास्ता तय करना पड़ रहा है।

वही किसानों ने एक विडियों भी हमसे शेयर की जिसमें बच्चे इस पानी में नहा रहे है उनके लिए यह मौज-मस्ती की जगह बन गई है जो कभी भी किसी हादसे का कारण बन सकती है। पर प्रशासन है कि समस्या दूर करने के आपसी विभाग की जिममेवारियों में उलझा है। काम ये भी हो सकता था कि पिछले एक हफते से परेशानी झेल रहे किसानों की समस्या पहले दूर की जाती पर नहीं ऐसा नहीं हो पाया। अगर आने वाले समय में यह किसान सड़कों पर आकर आन्दोलन करे या इस पानी में कोई हादसा हो जाए तो कौन इसका जिममेवार होगा। Conclusion:टोहाना हरियाणा से नवल ङ्क्षसह की रिपोर्ट

bite_3 - हरविन्द्र ङ्क्षसह किसान
bite_1- हरताज ङ्क्षसह ढिल्लो स्थानिय निवासी
bite_2 - सतपाल ङ्क्षसह पोल्ट्री फार्म मालिक
vis 1 - अन्डर ब्रिज में पानी से भरा हुआ व अन्य दृश्य
vis 2- अन्डर ब्रिज बना स्वीमिग पुल
vis3_ letter cm window
vis4_letter sdm
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.