फतेहाबाद: टोहाना शहर से गांव बलियाला की तरफ जा रहे रास्ते पर रेलवे अंडर ब्रिज किसानों की सहूलियत के लिए बनाया गया था लेकिन अब यही रास्ता किसानों के लिए परेशानी की वजह बन गया है. क्योंकि इस ब्रिज पर बारिश की वजह से करीब 6 से 7 फीट तक पानी भर जाता है.
बच्चों की मौज-मस्ती का साधन
किसानों के लिए समस्या बना यह ब्रिज बच्चों के मौज-मस्ती का साधन भी बन गया है. किसानों ने एक वीडियो भी शेयर की, जिसमें बच्चे इस पानी में नहा रहे हैं. जो कभी भी किसी हादसे की वजह बन सकती है.
ग्रामीणों को हो रही परेशानी
हालांकि जब यह ब्रिज बनाया गया था तब इसकी पानी की निकासी के लिए दो बड़े रिचार्ज बोर भी लगाए गए थे. लेकिन तकनीकी खामी की वजह से उनका काम नहीं हो पा रहा है, जिसकी वजह से यहां पानी जमा है. जिससे रास्ते से होकर जाने वाले दर्जनों किसान वह ग्रामीण बेहद परेशानी महसूस कर रहे हैं.
रेलवे अंडरब्रिज में भर जाता है पानी
वहीं ग्रामीण हरताज सिंह ढिल्लों ने बताया कि हर बारिश में उनकी परेशानी बढ़ जाती है. रिचार्ज को काम नहीं कर रहे बारिश का पानी रेलवे अंडरब्रिज में भर जाता है. जिससे रेलवे लाइन पार करके जाने में खतरा भी बढ़ जाता है उन्होंने बताया कि स्थानीय प्रशासन से लेकर सीएम विंडो तक किसान अपनी समस्या दूर करने की गुहार लगा चुके हैं. मगर अब तक कोई हल नहीं निकला.
प्रशासन को चेतावनी
वहीं पोल्ट्री फॉर्म हाउस मालिक सतपाल ने बताया कि उसका यहां पर मुर्गी फॉर्म हाउस है. जिस पर उसे मुर्गियों का फीड लेकर जाने में लगातार 7 दिन से परेशानी हो रही है. जिसकी वजह से उसके चूजे मर सकते हैं. उसने चेतावनी दी कि अगर समय रहते उसकी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो चूजों के मरने के बाद वह उन्हें मुख्य मार्गों पर फेंक देगा.