फतेहाबाद में अभी तक बाढ़ का कहर जारी है. ग्रामीणों के मुताबिक करीब 300 गांव जिले में बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. अभी तक उनके ऊपर से बाढ़ का खतरा नहीं टला है. बाढ़ से परेशान लोगों ने शनिवार को रतिया रोड पर प्रदर्शन किया और प्रशासन से पानी निकासी की मांग की. ग्रामीणों के मुताबिक बाढ़ के पानी से उनके घरों को नुकसान हो रहा है. उनके घर में रखा सामान खराब हो गया है. अगर यही हाल रहा तो उनके घर गिरने शुरू हो जाएंगे.
ग्रामीणों ने कहा कि अगर जल्द ही पानी निकासी की व्यवस्था नहीं की गई, तो उनके घरों में बने बोरवेल बैठ जाएंगे. जिससे उन्हें ज्यादा नुकसान होगा. लिहाजा पानी निकासी की मांग को लेकर शनिवार को लोगों ने रतिया रोड पर प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन ने शहर को तो बाढ़ के पानी से बचा लिया, लेकिन ढाणियों में अभी भी 5 से 7 फुट तक पानी मौजूद है. पानी की निकासी नहीं होने से परेशानी जस की तस बनी है.
ग्रामीणों ने कहा कि फतेहाबाद के सीवरेज से निकलने वाले गंदे पानी की निकासी भी अब बाढ़ के पानी में की जा रही है. इसके चलते अब बाढ़ के पानी से बदबू आने लगी है और गांव में बीमारियां फैलने का डर हो गया है. ग्रामीणों ने कहा कि काफी समय से पानी उनके घरों के आसपास मौजूद है. जिसके चलते अब मकान गिरने का डर भी सताने लगा है और कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है. ग्रामीणों ने कहा कि शहर की तरफ पानी कम होते ही अब प्रशासन ढिलाई बरत रहा है.