फतेहाबाद: जिले के गांव ढाणी दादुपर को हरियाणा का पहला पशुधन जोखिम मुक्त गांव घोषित किया गया है. 'पंडित दीनदयाल उपाध्याय सामूहिक पशुधन योजना' के अंतर्गत हरियाणा का पहला जोखिम मुक्त गांव बन गया है. पशुपालन एवं डेयरी विभाग के उप निदेशक डॉ. काशीराम ने बताया कि राष्ट्रीय लाइव स्टाक मिशन के माध्यम से केंद्र व राज्य सरकार द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय सामूहिक पशुधन बीमा योजना के तहत गांव के लगभग सभी मवेशियों का बीमा करवाया गया है.
ये भी पढ़ें- शहीद पंकज सांगवान का पार्थिव शरीर पहुंचा गांव, अंतिम संस्कार में उमड़ा जनसैलाब
पंडित दीनदयाल उपाध्याय सामूहिक पशुधन बीमा योजना के तहत पशुओं की आकस्मिक मृत्यु, दुर्घटना में मृत्यु, बीमारी से मृत्यु, बिजली या जहरीले जीव के काटने से मृत्यु, प्राकृतिक आपदा (आग व बाढ़ इत्यादि) की चपेट में आने से होने वाली मृत्यु की स्थिति में पशुपालक को 60 हजार रुपये से अधिकतम 86 हजार रुपये तक के मुआवजे का भुगतान किया जाता है.
ये भी पढ़ें- 27 जून को रेल रोकेंगे किसान! दिल्ली के पानी को बंद करने का ऐलान
इस योजना में भाग लेने के लिए विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पशुपालक अपने नजदीकी पशु चिकित्सालय पर जाकर पशु चिकित्सक से संपर्क करें. इस योजना में पांच पशुओं का अधिकतम बीमा किया जाता है जोकि अनुसूचित जाति वर्ग के पशुपालकों के लिए मुफ्त व अन्य वर्गों के पशुपालकों के लिए 100 रुपये प्रति पशु की दर से किया जाता है.