फतेहाबाद: रतिया इलाके के दो लोगों पर विवाहिता को घर से उठाकर दुष्कर्म करने का आरोप लगा है. आरोप है कि विवाहिता को कमरे में बंद कर 6-7 दिनों तक दुष्कर्म किया गया. वहीं पुलिस से शिकायत करने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी.
पुलिस से की पीड़िता ने शिकायत
पुलिस से की शिकायत में पीड़िता ने बताया कि मामला 7 महीने पुराना है. देर रात जब वो घर में काम कर रही थी तो उसके ही गांव के दो लोग बग्गा सिंह और ओमप्रकाश उसे उठाकर कमरे में ले गए, जहां उसके साथ दुष्कर्म किया गया. पीड़िता ने बताया कि आरोपियों ने 6 से 7 दिन तक उसे बंधक बनाकर संबंध बनाए. इस दौरान आरोपियों ने उसकी वीडियो भी बनाई.
ये भी पढ़िए: पानीपतः युवकों ने महिला के गले में टायर डालकर लगाई आग
पुलिस ने शुरू की जांच
पीड़िता ने बताया कि आरोपियों ने उसे वीडिया वायरल करने की भी धमकी दी. जिसकी वजह से वो 7 महीने तक चुप रही, लेकिन अब हिम्मत कर उसने पुलिस से शिकायत की है. वहीं पुलिस ने पीड़िता के बयान दर्ज कर उसका मेडिकल कराया है. वहीं पुलिस ने दोनों आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
ये भी पढ़िए: पुलिसकर्मी ने शादी का झांसा देकर युवती से किया रेप, वीडियो वायरल करने की धमकी दी