फतेहाबाद: पुलिस ने दसवीं की बोर्ड परीक्षा के दौरान एक छात्र को दूसरे की जगह पेपर देते पकड़ा है. पेपर देने वाले और पेपर दिलवाने वाले दोनों छात्रों को पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया.
बता दें कि दसवीं की बोर्ड परीक्षा के दौरान अपनी जगह पेपर दिलवाने वाले और पेपर देने वाले दोनों छात्रों की गिरफ्तारी बोर्ड प्लाईंग की शिकायत पर की गई है. दरअसल टोहाना निवासी प्रवीण कुमार ने अपनी जगह पेपर देने के लिए पानीपत से विजेंद्र नामक युवक को बुलाया था. परवीन परीक्षा के दौरान परीक्षा सेंटर के बाहर मौजूद रहा.
छात्र की जगह दूसरा युवक दे रहा था एग्जाम
जिस समय विजेंद्र प्रवीण की जगह बैठ कर पेपर दे रहा था, उसी समय बोर्ड फ्लाईंग को शक हुआ और विजेंद्र की चेकिंग की गई. बोर्ड फ्लाइंग ने चेक किया तो परीक्षार्थी फर्जी पाया गया. जिसके बाद बोर्ड फ्लाइंग की शिकायत पर पुलिस ने दोनों युवकों को तुरंत काबू कर लिया.
ये भी पढ़िए: बीजेपी नेता ने दर्ज करवाई सोनिया, राहुल और सिसोदिया सहित 7 नेताओं के खिलाफ शिकायत
इस मामले की जानकारी देते हुए शहर थाना प्रभारी यादविंदर सिंह ने कहा कि पुलिस की ओर से बोर्ड फ्लाईंग की शिकायत पर दोनों युवकों को काबू कर 420 का केस दर्ज किया गया है. फिलहाल दोनों मुन्ना भाईयों को कोर्ट में पेशकर हिरासत में लिया गया है.