फतेहाबाद: कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सरकार ने हरियाणा में नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला किया गया है. रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा. नाइट कर्फ्यू जारी होने के बाद भी देर रात दो मैरिज पैलेस में शादियां हुई. सूचना मिलते ही नगर निगम और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मैरिज पैलेस संचालकों के नाम नोट किए.
इस दौरान नशें में धुत लोगों ने पुलिस के साथ बदसलूकी भी की. नगर परिषद के अधिकारी मुकेश शर्मा ने कहा कि कर्फ्यू के बाद भी शहर के दो मैरिज पैलेस आशीर्वाद और अमात्रा चल रहा था. पुलिस ने शादी समारोह आयोजिन करने वालों और मैरिज पैलेस के मालिकों के नाम नोट कर लिए गए हैं. इनके नाम एसडीएम को दिए जाएंगे.
रेड करने पहुंचे अधिकारियों का कहना है कि इस पूरे मामले की रिपोर्ट एसडीएम फतेहाबाद को दी जाएगी. उन्हीं के आदेश पर ये छापेमारी की गई है. उन्होंने बताया कि दो मैरिज पैलेस में शादी समारोह चल रहा था, जबकि फतेहाबाद में नाइट कर्फ्यू लग चुका है. उन्होंने कहा कि एसडीएम महोदय को जब इस बात की जानकारी मिली तो उन्होंने टीम का गठन किया और छापेमारी के आदेश दिए.