फतेहाबाद: टोहाना में सीआईए पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है. पुलिस ने 20 लाख की हेरोइन के साथ दो नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस उनके कब्जे से 200 ग्राम हेरोइन बरामद किए हैं. सीआईए पुलिस ने दोनों तस्करों को नाकेबंदी के दौरान पकड़ा है.
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ नशीला पदार्थ अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पकड़े गए आरोपियों में एक भिवानी जिला और दूसरा जींद का रहने वाला है. पुलिस ने बताया कि उनकी टीम टेकराम के नेतृत्व में नरवाना रोड पर आने जाने वाले वाहनों की जांच कर रही थी.
इस दौरान मोटरसाइकिल पर दो युवक आते दिखाई दिए, जिन्हें पुलिस ने जांच के लिए रोकना चाहा तो वो वापस मुड़कर भागने लगे. पुलिस ने दोनों को पकड़ा और तलाशी लेने पर उनके पास से 200 ग्राम हेरोइन बरामद की, जिसके बाद पुलिस ने दोनों को एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया.
पकड़े गए दोनों आरोपियों की पहचान राकेश और हवा सिंह के रूप में हुई है. डीएसपी बिरम सिंह पोसवाल ने बताया कि सीआईए पुलिस की टीम ने नाकेबंदी के दौरान दो लोगों को लगभग 20 लाख रुपए की कीमत की हेरोइन सहित काबू किया है.
ये भी पढ़ें- हरियाणा टूरिज्म कर्मचारी संघ ने लगाया वेतन देने में भेदभाव का आरोप
दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जाएगा, जिसके बाद हवा सिंह को पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा. डीएसपी ने बताया कि रिमांड के दौरान आरोपी से पूछताछ की जाएगी कि वे हीरोइन कहां से लेकर आए थे? उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ नशा अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.