फतेहाबाद: जिले में कोरोना जैसे-जैसे फैल रहा है और अधिक जानलेवा होते जा रहा है. दरअसल बुधवार को जिले में कोरोना से दो लोगों की मौत हो गई. जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं बढ़ गई हैं. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आगामी कार्रवाई करते हुए शवों के संस्कार की तैयारी शुरू कर दी है. इस मामले की पुष्टि नागरिक अस्पातल के एसएमओ डॉ. हरविंदर सागू ने की.
उन्होंने कहा कि डॉ. राजेश कक्कड़ (78) जो कुछ दिन पहले मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती हुए थे. उनकी रिपोर्ट कोरोना वायरस पॉजटिव आने के बाद इनका वहां चल रहा था. उन्होंने बताया कि डॉ. कक्कड़ को मधुमेह की बिमारी भी थी. इलाज के दौरान उनकी मौत हुई है.
डॉक्टर सागू ने बताया कि दूसरा महिला भाटिया नगर की रहने वाली है. जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया था. जहां बुधवार सुबह उनकी मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा लगातार दोनों कॉलोनियों का सर्वे करवाया जाएगा और जो भी लोग इनके संपर्क में आए है. उनकी सैंपलिंग की जाएगी.
ये भी पढ़ें: झारखंड के पूर्व CM शिबू सोरेन गुरुग्राम के मेदांता में भर्ती, कोरोना से लड़ रहे हैं जंग