फतेहाबाद: रतिया बाईपास के पास दो कारों के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई. हादसे में दोनों कारों में सवार नौ लोग बुरी तरह से घायल हो गए. घायलों में महिलाएं भी शामिल हैं. सभी का इलाज सामान्य अस्पताल में जारी है. खबरों है कि तेज रफ्तार की वजह से ये हादसा हुआ है.
हादसे के बाद आसपास के लोगों ने कार में सवार घायलों को बाहर निकाला और इसकी सूचना एंबुलेंस और पुलिस को दी. मौके पर पुलिस की टीम पहुंची. एंबुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल भिजवाया.
बताया जा रहा है कि दोनों कारों के बीच आमने-सामने टक्कर हुई है. इसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने घायलों को कार से बाहर निकाला और एंबुलेंस की सहायता से फतेहाबाद के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया. रतिया बाईपास के पास ओवर ब्रिज नहीं होने की वजह से ये हादसा हुआ है. क्योंकि लिंक रोड बाईपास से सीधा जुड़ा है. जिसकी वजह से एक साइड से आ रहे वाहन को दूसरे साइड का नहीं पता चलता.
ये भी पढ़ें- हनी ट्रैप मामला: पुलिस ने महिला को ब्लैकमेलिंग के रुपये लेते किया गिरफ्तार
मौके पर पहुंचे फतेहाबाद गुरु नानक पुरा चौकी के थाना प्रभारी रंजीत सिंह ने बताया कि पुलिस ने घायलों को नागरिक अस्पताल में भर्ती करवा दिया है और मामले की जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि एक कार फतेहाबाद और दूसरी हिसार की ओर से आ रही थी. दोनों की आमने-सामने टक्कर हुई है.