ETV Bharat / state

टोहाना: कार लूटने के मामले में दो आरोपियों की गिरफ्तारी, अब पुलिस रिमांड पर

टोहाना में पुलिस ने गाड़ी छीनने के मामले को सुलझाते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. जहां से उन्हें 2 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया. रिमांड के दौरान गाड़ी बरामद की जाएगी. दो आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.

टोहाना कार चोर गिरफ्तार
टोहाना कार चोर गिरफ्तार
author img

By

Published : Dec 4, 2020, 6:36 PM IST

फतेहाबाद: सीआईए टोहाना पुलिस ने गाड़ी छीनने के मामले को सुलझाते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान दीपक और संदीप निवासी जाखल के रूप में हुई है. आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद 2 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया. रिमांड के दौरान आरोपियों द्वारा छीनी गई गाड़ी को बरामद किया जाएगा.

कार लूटने के मामले में दो आरोपियों की गिरफ्तारी, अब पुलिस रिमांड पर

घटना के बारे में बताते हुए डीएसपी टोहाना बीरम सिंह ने बताया कि एक जुलाई 2020 को बंदक के बल पर गाड़ी छीनी गई थी. पंजाब के मानसा निवासी गुरजंट सिंह ने मामला दर्ज करवाया था कि उसके पास से दो व्यक्ति गाड़ी किराये पर लेकर गए थे.

ये है मामला

उनसे गांव चांदपुरा हेड मयोद के पास गाड़ी को छीन लिया गया. अब पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी दीपक को पातड़ा से और आरोपी संदीप को जाखल से गिरफ्तार किया है. आरोपी से पुलिस ने ड्राइविंग लाइसेंस और नकदी बरामद की है. डीएसपी टोहाना ने बताया कि अभी दो आरोपी इस मामले में पुलिस की पहुंच से बाहर हैं, जिन्हें जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. रिमांड के दौरान गाड़ी बरामद की जाएगी.

ये भी पढ़ें- गुरुग्रामः झाड़-फूंक के बहाने 9वीं की छात्रा से दुष्कर्म, आरोपी तांत्रिक गिरफ्तार

फतेहाबाद: सीआईए टोहाना पुलिस ने गाड़ी छीनने के मामले को सुलझाते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान दीपक और संदीप निवासी जाखल के रूप में हुई है. आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद 2 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया. रिमांड के दौरान आरोपियों द्वारा छीनी गई गाड़ी को बरामद किया जाएगा.

कार लूटने के मामले में दो आरोपियों की गिरफ्तारी, अब पुलिस रिमांड पर

घटना के बारे में बताते हुए डीएसपी टोहाना बीरम सिंह ने बताया कि एक जुलाई 2020 को बंदक के बल पर गाड़ी छीनी गई थी. पंजाब के मानसा निवासी गुरजंट सिंह ने मामला दर्ज करवाया था कि उसके पास से दो व्यक्ति गाड़ी किराये पर लेकर गए थे.

ये है मामला

उनसे गांव चांदपुरा हेड मयोद के पास गाड़ी को छीन लिया गया. अब पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी दीपक को पातड़ा से और आरोपी संदीप को जाखल से गिरफ्तार किया है. आरोपी से पुलिस ने ड्राइविंग लाइसेंस और नकदी बरामद की है. डीएसपी टोहाना ने बताया कि अभी दो आरोपी इस मामले में पुलिस की पहुंच से बाहर हैं, जिन्हें जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. रिमांड के दौरान गाड़ी बरामद की जाएगी.

ये भी पढ़ें- गुरुग्रामः झाड़-फूंक के बहाने 9वीं की छात्रा से दुष्कर्म, आरोपी तांत्रिक गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.