फतेहाबाद: क्षेत्र में टीबी बीमारी को जड़ से समाप्त करने के लिए सरकार के द्वारा दिए गए निर्देशों की पालना करते हुए लगातार जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. इसी के बारे में विस्तार से डिप्टी चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर हनुमान ने जानकारी दी.
डॉ. हनुमान सिंह ने बताया कि भारत सरकार द्वारा देश से टीबी को जड़ से समाप्त करने का लक्ष्य है. सरकार इस लक्ष्य को 2025 तक प्राप्त करना चाहती है. इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए आम जनता को टीबी की बीमारी के लक्षण और इलाज के बारे में जागरूक करना स्वास्थ्य विभाग का मुख्य उद्देश्य है.
ये भी पढ़ें- चरखी दादरी: अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आए दो लोग, एक की हालत गंभीर
फतेहाबाद में 1 जनवरी 2020 से अब तक कुल 1582 मरीज टीबी का इलाज ले रहे हैं. गौरतलब है कि हरियाणा राज्य द्वारा सितंबर महीने में किए गए आंकलन के अनुसार जिला फतेहाबाद प्रथम स्थान पर है.
डॉ. हनुमान सिंह ने बताया कि अगर किसी व्यक्ति को दो सप्ताह से अधिक खांसी होना, बलगम या बलगम के साथ खून आना, शाम को लगातार बुखार होना, वजन कम होना, भूख कम लगना इत्यादि में से कोई लक्षण हो तो तुरंत डॉक्टर से परामर्श लेकर टीबी की जांच करवानी चाहिए. अगर टीबी पाई जाती है तो तुरंत डॉक्टर की सलाह अनुसार टीबी का इलाज शुरू करना चाहिए.