फतेहाबाद: उत्तर भारत में बीते कुछ दिनों से लगातार कोहरा का कहर देखनो को मिल रहा है. बढ़तो कोहरे की वजह से कई जगहों पर सड़क हादसे भी हो रहे हैं. ताजा मामला टोहना से सामने आया है जहां घने कोहरे की वजह से चावलों से भरा एक ट्रक हादसे का शिकार हो गया.
ये भी पढ़ें: कैथल में आठवें दिन भी छाया रहा घना कोहरा, सड़क पर रेंगते दिखे वाहन
बताया जा रहा है कि ट्रक टोहाना से कुला की तरफ जा रहा था लेकिन कोहरा ज्यादा था जिसकी वजह से चालक को कुछ दिखाई नहीं दिया और ट्रक सड़क किनारे पेड़ से जा टकराया. गनिमत रही की इस सड़क हादसे में किसी की जान नहीं गई लेकिन चालक को मामूली चोटें आई हैं.
ये भी पढ़ें: हिसार: उत्तर पश्चिमी हवाओं के चलते छाई धुंध की चादर
वहीं ट्रक चालक का कहना था कि कोहरे की वजह से सड़क पर कुछ दिखाई नहीं दे रहा था और गनिमत रही की सामने से कोई वाहन नहीं आ रहा था वरना एक बड़ा हादसा हो सकता था. सड़क हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक को इलाज के अस्पताल भेज दिया है और सड़क किनारे से ट्रक को हटाया गया है.