फतेहाबाद: बुधवार को मौसम ने अचानक करवट ली. आसमान में छाई काली घटाओं ने बरसना शुरू किया. बारिश के साथ जमकर ओले भी गिरे. फतेहाबाद में भी बीते रोज जमकर मेघ बरसे. जिस वजह से ठंड बढ़ गई, साथ ही कई जगहों पर फसल भी खराब हो गई.
फतेहाबाद में तूफान से गिरे पेड़
फतेहाबाद के भुना इलाके में देर रात आए तूफान और ओलावृष्टि से सड़क किनारे लगे पेड़ गिर गए. जिस वजह से ट्रैफिक बाधित हो गया. पेड़ गिरने की सूचना ट्रैफिक पुलिस को दी गई. जिसके बाद ट्रैफिक पुलिस ने आकर गिरे पेड़ों को सड़क से हटाया.
बारिश से टोहाना में गिरी छत
एक तरफ बारिश की वजह से जहां पेड़ गिरे तो वहीं दूसरी तरफ टोहाना के तांगा गली में मकान की छत गिर गई. गनीमत ये रही कि हादसे के वक्त परिवार के लोग उन कमरों में मौजूद नहीं थे. वहीं छत गिरने से पीड़ित परिवार का काफी नुकसान हुआ है.
ये भी पढ़िए: देर रात किसानों पर टूटा आसमानी आफत का कहर, भारी नुकसान की आशंका
किसानों पर कहर बनकर टूटी बारिश
बारिश की वजह से किसानों को भी भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है. अचानक हुई बारिश की वजह से खेतों में खड़ी फसल बर्बाद हो गई है. साथ ही काटी हुई धान भी बारिश की वजह से खराब हो गई है. किसान की माने तो बारिश उन पर कहर बनकर टूटी है.
ये भी पढ़िए: बेमौसम बारिश बनी किसानों के लिए आफत, गेहूं की फसल हुई लेट