फतेहाबाद: ट्रेड यूनियन की राष्ट्रव्यापी हड़ताल करन के एलान के बाद टोहाना में सभी सरकारी विभागों के कर्मचारियों ने हिस्सा लिया. इन कर्मचारियों ने एक स्थान पर एकत्रित होकर धरना दिया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
धरने पर बैठे कर्मचारियों ने सरकार आरोप लगाते हुए कहा कि ये सरकार गरीबों पर अत्याचार कर ही है और हमारे द्वारा की जा रही मांगों को नजर अंदाज किया जा रहा है. प्रदर्शन कर रहे विभिन्न विभागों के कर्मचारियों ने सरकार को चेतावनी दी है की अगर उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाता है तो वो आने वाले समय में बड़ा आंदोलन करेंगे.
ये भी पढ़िए: चंडीगढ़: ट्रेड यूनियन की हड़ताल का दिखा असर, कई इलाकों में रही बिजली गुल
आपको बता दें पूरे प्रदेशभर में 26 नवंंबरो को ट्रेड यूनियन ने हड़ताल का एलान किया था और इसका असर कई जिलों में देखने को मिला. चंडीगढ़ में तो बिजली विभाग के कर्मचारियों ने कई इलाकों में पॉवर कट किया हुआ है जिसकी वजह से स्थानीय लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा.