फतेहाबाद: सोमवार को टोहाना पुलिस ने कोरोना वायरस को लेकर सावधानी के तौर पर सभी व्यापारियों से अनुरोध कर दुकानें बंद करवाई. इसके पीछे पुलिस ये कारण बता रही है कि टोहाना पंजाब से सटा हुआ है, इसलिए यहां पर सभी दुकानें बंद करवाई गई हैं.
बता दें, कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में चिंता का माहौल बना हुआ है. ऐसे में हर एक नागरिक कोरोना वायरस से बचाव करता नजर आ रहा है. वहीं, टोहाना पुलिस ने भी सावधानी को देखते हुए बाजार में व्यापारियों से अनुरोध कर दुकानों को बंद करवा दिया.
ये भी पढे़ं- CORONA: 31 मार्च तक हरियाणा के सभी जिले लॉकडाउन
रविवार को पीएम मोदी के आह्वान पर जनता कर्फ्यू लगाया था. वहीं जनता कर्फ्यू के अगले दिन भी पुलिस और प्रशासन की ये कोशिश है कि ज्यादातर दुकानें बंद रहें, ताकि कोरोना वायरस के फैलाव को रोका जा सके.
टोहाना पुलिस ने सभी मेडिकल, दूध और सब्जी की दुकानों के अलावा सभी दुकानों को बंद करवाया दिया. पुलिस के अनुसार उच्च अधिकारियों के आदेशानुसार दुकानों को बन्द करवाया गया. वहीं कुछ व्यापारियों ने तो खुद ही अपनी दुकानें बंद रखीं और प्रशासन का बंद में साथ दिया.