फतेहाबाद: टोहाना पुलिस ने दो युवकों को हिसार रोड गांव कन्हडी के पास से गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक दोनों युवक राहगीर को लूटने की योजना बना रहे थे. दोनों के पास से लोहे की रॉड, एक टॉर्च और लोहे का चाकू बरामद हुआ है. पुलिस ने इस मामले में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.
पुलिस के मुताबिक उन्हें सूचना मिली की बाबा सिया नाथ डेरा हिसार रोड गांव कन्हडी के पास दो युवक सुनसान जगह पर मोटरसाइकिल समेत खड़े हैं. उनके हाव-भाव संदिग्ध लग रहे हैं.
ये भी पढ़ें- यमुनानगर में अवैध शराब के ठेके पर CM फ्लाइंग की रेड
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस की टीम ने गाड़ी से सरकारी बत्ती को उतार दिया, ताकि संदिग्धों को पुलिस की भनक ना लगे. पुलिस ने मौके पर देखा तो दो युवक हाथ में लोहे की रॉड लेकर सड़क किनारे खड़े थे. जब पुलिस की गाड़ी नजदीक पहुंची तो उनमें से एक ने बोनट पर हाथ मारा और पुलिस कर्मचारी को चाकू दिखाकर सबकुछ निकालने को कहा.
ये भी पढ़ें- किसान आंदोलन के समर्थन में हरियाणा के युवाओं ने बनाया इमरजेंसी 100 गाड़ियों का काफिला
इसके बाद पुलिस कर्मचारियों ने दोनों को मौके से गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों की पहचान अजय निवासी ढाब बस्ती टोहाना, चंद्र प्रकाश निवासी किला मोहल्ला टोहाना के रूप में हुई. इस मामले में पुलिस ने एक मोटरसाइकिल बिना नंबर प्लेट की भी बरामद की है. पुलिस ने इस मामले में एएसआई जयबीर की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है.