जिला फतेहाबाद के टोहाना में दर्ज फर्जी पासपोर्ट मामले में पुलिस की जांच लगातार आगे बढ़ रही है. पुलिस ने बरनाला की जेल में नशा तस्करी में बंद गगनदीप को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर फर्जी पासपोर्ट मामले में कोर्ट से 3 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया है.
बता दें कि टोहाना थाना में वर्ष 2020 में फर्जी पासपोर्ट बनाने को लेकर एक मामला दर्ज किया गया था.यह मामला कई धाराओं में दर्ज किया गया था.
इस मामले में जिला स्तर पर एक विशेष टीम गठित की गई थी. यह टीम इस मामले की लगातार जांच कर रही है. इस मामले में 2 पुलिस कर्मचारियों पर भी गाज गिर चुकी है.यह मामला काफी हाई प्रोफाइल है. जिस वजह से पुलिस इस मामले में कम से कम जानकारी साझा करते हुए सावधानी से इस जांच को आगे बढ़ा रही है.
ये भी पढ़ें: सीएम ने बजट में 4 हजार प्ले स्कूल खोलने का रखा लक्ष्य
फर्जी पासपोर्ट मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी टोहाना बीरम सिंह ने बताया कि फर्जी पासपोर्ट मामले में गठित एसआईटी के द्वारा पड़ोसी राज्य पंजाब की जेल में बंद नशा तस्कर गगनदीप को प्रोडक्शन वारंट पर लाया गया है. इसे 3 दिन की रिमांड पर लिया गया है. रिमांड के दौरान फर्जी पासपोर्ट मामले में अधिक से अधिक जानकारी निकलवाने का प्रयास किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: बजट का हाल 'खोदा पहाड़ निकली चुहिया' जैसा रहा- हुड्डा