फतेहाबाद: पवित्र अमरनाथ गुफा की यात्रा शुरू हो चुकी है. यात्रा के लिए सरकार के द्वारा बेहतर प्रबंध किए जाने के दावा किया गया है. लेकिन टोहाना के श्रद्धालुओं का स्वास्थ्य प्रमाण पत्र नहीं बन पा रहा है. अमरनाथ यात्रा जाने वाले श्रद्धालुओं को एक मेडिकल से गुजरना पड़ता है पर इसकी सुविधा टोहाना नागरिक अस्पताल में नहीं है इसके लिए उन्हें जिला नागरिक अस्पताल में जाना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें- पानीपतः आपस में टकराए हाई-टेंशन तार, दीवारों में आई दरारें, टला बड़ा हादसा
अमरनाथ यात्रा करने के लिए स्वास्थ्य प्रमाण पत्र जरूरी
सीनियर मेडिकल ऑफिसर डॉ. सागु के अनुसार अगर यहां पर बोर्ड में गठित तय संख्या के चिकित्सक होते तो अमरनाथ यात्रियों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता.
ये भी पढ़ें- प्रदेश में सपना चौधरी पर सियासत जारी, बयान देकर चौतरफा घिरे दिग्विजय चौटाला
डॉक्टर्स की कमी
उन्होनें बताया कि प्राप्त आदेश के अनुसार ये प्रमाण पत्र या तो जिला स्तर पर या उपजिलास्तर से की प्राप्त हो सकता है. प्रमाण पत्र एक गठित बोर्ड के द्वारा जारी किया जाता है जिसमें सीनियर मेडिकल ऑफिसर, सिविल सर्जन, एक फिजिशियन एक आर्थो होता है. उन्होंने बताया कि नागरिक अस्पताल में फिजिशियन और आर्थो नहीं है इसलिए हम अमरनाथ जाने के इच्छुक यात्रियों को जिलास्तर पर रेफर कर रहे हैं. वहीं उन्होंने बताया कि नीजि संस्थान इस सर्टिफिकेट को जारी नहीं कर सकता.